सड़क पर आकर गिरा विमान, कई गाड़ियां धूं-धूं कर जलीं; भयानक दर्दनाक हादसे से कांप उठा अमेरिका

    अमेरिका के सैन डिएगो शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में सवार कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है.

    plane crashed on road many vehicles burnt America
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    अमेरिका के सैन डिएगो शहर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक निजी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में सवार कई लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम और स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई हैं.

    सैन डिएगो के सहायक फायरब्रिगेड प्रमुख डैन एडी ने मीडिया को बताया कि टीम यह जांच कर रही है कि कहीं विमान बिजली के तारों से टकराकर तो नहीं गिरा. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जमीन पर मौजूद किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं पहुंची है, जो राहत की बात है.

    विमान सड़क पर आकर गिरा

    पुलिस और फायरब्रिगेड अधिकारियों के अनुसार, विमान में लगभग आठ से दस लोग सवार हो सकते थे, लेकिन अभी तक पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि कुल कितने लोग उसमें मौजूद थे. डैन एडी ने बताया कि जब विमान सड़क पर आकर गिरा, तो उसमें मौजूद जेट ईंधन फैल गया जिससे सड़क के दोनों ओर खड़ी गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं. उन्होंने कहा, “आप साफ देख सकते हैं कि सड़क के दोनों किनारों पर कारें जल रही थीं.”

    अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटनाग्रस्त विमान का पूरा विवरण साझा नहीं किया है, लेकिन इतना जरूर बताया गया है कि यह विमान अमेरिका के मिडवेस्ट क्षेत्र से उड़ान भरकर सैन डिएगो आ रहा था.

    स्थानीय प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहा

    उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइट अवेयर’ की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त विमान सेसना साइटेशन-2 मॉडल का था. यह विमान कंसास के विचिटा शहर में स्थित कर्नल जेम्स जबारा हवाई अड्डे से सुबह 3:47 बजे उड़ान भरकर सैन डिएगो के मोंटगोमेरी-गिब्स एग्जीक्यूटिव एयरपोर्ट पर उतरने वाला था. फिलहाल, स्थानीय प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहा है और पीड़ितों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है.

    ये भी पढ़ेंः लेबनान में तबाही का मंजर, इजरायल ने इतने बम मारे; धुआं-धुआं हो गए कई इलाके, मच गई चीख-पुकार