लेबनान में तबाही का मंजर, इजरायल ने इतने बम मारे; धुआं-धुआं हो गए कई इलाके, मच गई चीख-पुकार

    मध्य-पूर्व में एक बार फिर हालात विस्फोटक होते जा रहे हैं. गुरुवार देर रात इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में घातक हवाई हमले किए, जिनमें कई इमारतों को मलबे में तब्दील कर दिया गया.

    Lebanon devastation Israel dropped bombs
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    मध्य-पूर्व में एक बार फिर हालात विस्फोटक होते जा रहे हैं. गुरुवार देर रात इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में घातक हवाई हमले किए, जिनमें कई इमारतों को मलबे में तब्दील कर दिया गया. इस हमले में अब तक एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हो चुकी है, हालांकि तस्वीरों और वीडियो से साफ है कि हताहतों की संख्या कहीं ज्यादा हो सकती है. लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने हमलों की पुष्टि की है और इसे इजराइल द्वारा सीजफायर तोड़ने की कार्रवाई बताया है.

    IDF ने माना – हिज्बुल्लाह के ठिकानों को बनाया निशाना

    इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने भी आधिकारिक तौर पर इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए कहा है कि हमला दक्षिणी लेबनान के तकलीन इलाके में किया गया, जहां हिज्बुल्लाह का एक कथित छिपा हुआ ठिकाना मौजूद था. इजराइली सेना के अनुसार, यह एक सीमित दायरे की सैन्य कार्रवाई थी, जिसे नागरिकों को पहले ही चेतावनी देकर अंजाम दिया गया.

    रिहायशी इलाकों में मिसाइलों की बारिश

    लेबनान की सरकारी मीडिया ने दावा किया है कि यह हमला सीजफायर के उल्लंघन की श्रेणी में आता है, और जिस क्षेत्र पर मिसाइलें बरसीं, वह पूरी तरह रिहायशी था. कई घरों से उठते धुएं के गुबार और जलते मलबों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जो इस हमले की गंभीरता को दर्शाती हैं.

    पिछले साल भी भड़की थी जंग

    यह पहली बार नहीं है जब इजराइल और लेबनान के बीच तनाव ने हिंसक रूप लिया हो. बीते साल भी इजराइल ने हिज्बुल्लाह के कथित ठिकानों पर हवाई हमले किए थे, जिनके बाद सीमित संघर्ष और फिर अस्थायी युद्धविराम की स्थिति बनी थी. लेकिन ताजा हमलों ने एक बार फिर इस पूरे क्षेत्र को युद्ध की ओर ढकेल दिया है.

    शांति की उम्मीद या युद्ध की दस्तक?

    हालांकि IDF का कहना है कि उसने हिज्बुल्लाह की गतिविधियों पर प्रतिक्रिया दी है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि इन हमलों का अगला कदम क्या होगा. क्या यह फिर से पूर्ण युद्ध में तब्दील हो जाएगा, या अंतरराष्ट्रीय समुदाय किसी तरह मध्यस्थता कर पाएगा? फिलहाल लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मौतों और घायलों की विस्तृत जानकारी नहीं दी है. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, और मलबे से लोग बाहर निकाले जाएंगे, स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी.

    ये भी पढ़ेंः तुर्की के खलीफा एर्दोगन को तबाही से बचने का आखिरी मौका! भारत ने दुश्मनी छोड़ने का दिया ये ऑप्शन