Delhi Airport: दिल्ली में कल शाम चली तेज धूल भरी आंधी ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर बड़ा असर डाला. खराब मौसम की वजह से 50 से ज्यादा फ्लाइट्स देर से चलीं और 7 फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा. इसके अलावा करीब 25 विमानों का रूट बदलना पड़ा.
इस वजह से टर्मिनल-3 पर यात्रियों की भारी भीड़ लग गई और अफरा-तफरी जैसे हालात बन गए. कई लोगों ने शिकायत की कि उन्हें एयरपोर्ट पर 10 से 12 घंटे तक इंतजार करना पड़ा.
सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा
यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन कंपनियों और एयरपोर्ट मैनेजमेंट के खिलाफ नाराजगी जताई. कई लोगों ने भीड़-भाड़ और अव्यवस्था की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि एयरपोर्ट का मैनेजमेंट बहुत खराब था और यात्रियों को समय पर सही जानकारी नहीं दी गई.
एक यूजर ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयर इंडिया को टैग करते हुए लिखा, “ये एयरपोर्ट तो बस स्टैंड से भी बदतर है. सबसे खराब मैनेजमेंट.”
एयर इंडिया ने क्या कहा?
इस पर एयर इंडिया ने जवाब दिया कि वह यात्रियों की परेशानी समझ रही है, लेकिन खराब मौसम की वजह से उड़ानों पर असर पड़ा है. कंपनी का स्टाफ यात्रियों की मदद करने की पूरी कोशिश कर रहा है.
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) April 11, 2025
Poor weather, caused by heavy thunderstorms and gusty winds, has affected flight operations across parts of Northern India. Some of our flights to and from Delhi are being delayed or diverted, which is likely to impact our overall flight schedule. We are closely…
एक ही फ्लाइट को 6 बार किया रिशेड्यूल
इंडिगो एयरलाइन के यात्रियों ने भी अपनी परेशानियां बताईं. कोलकाता से दिल्ली आने वाली फ्लाइट 6E 2198 को छह बार रिशेड्यूल किया गया. एक यात्री ने पोस्ट में लिखा कि लोग पहले ही 6 घंटे की देरी से पहुंच रहे हैं, अब एयरलाइन को पैसे वापस करने चाहिए.
ये भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर के नियंत्रण रेखा पर तनातनी, घुसपैठ की कोशिश नाकाम; एक जवान शहीद