रील बनाने के चक्कर में कर दी ऐसी हरकत, वायरल वीडियो ने पहुंचाया सीधा जेल, वजह जानकर चौंक जाएंगे

    चंदसारा रेलवे लाइन पर यह घटना हुई, जहां तीन युवकों ने पहले एक बाइक को रेलवे ट्रैक पर फंसा दिया. इसके बाद उन्होंने बाइक के पिछले टायर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए 14 सेकंड की रील बनाई.

    parked bike on railway track wheel on fire Hapur viral video
    Image Source: Social Media

    Viral Video: आजकल रील बनाने का जुनून कुछ युवाओं के लिए इतना बढ़ गया है कि वे अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जिंदगी को भी जोखिम में डाल रहे हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के हापुड़ में तीन युवकों ने ऐसा खतरनाक कारनामा किया, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी. इन तीनों ने रेलवे ट्रैक पर एक बाइक के टायर को पेट्रोल से आग लगाकर रील बनाने की कोशिश की, जिससे न केवल उनकी बल्कि सैकड़ों यात्रियों की जान को खतरा पैदा हो गया.

    खतरनाक स्टंट का वीडियो हुआ वायरल

    चंदसारा रेलवे लाइन पर यह घटना हुई, जहां तीन युवकों ने पहले एक बाइक को रेलवे ट्रैक पर फंसा दिया. इसके बाद उन्होंने बाइक के पिछले टायर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और तेज रफ्तार में बाइक चलाते हुए 14 सेकंड की रील बनाई. इस खतरनाक हरकत का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वायरल वीडियो रेलवे मुख्यालय मुरादाबाद तक पहुंचा, जिसके बाद हापुड़ रेलवे पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की.

    रेलवे पुलिस की त्वरित कार्रवाई

    मुरादाबाद रेलवे मुख्यालय की रिपोर्ट के आधार पर हापुड़ रेलवे पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान शुरू की. बाइक का नंबर पता लगाकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके खिलाफ रेलवे एक्ट की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार युवकों को जेल भेज दिया गया है, जिससे इस तरह की खतरनाक हरकतों पर सख्त संदेश भी गया है.

    लोगों में आक्रोश और सुरक्षा की चिंता

    सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को लेकर लोग काफी नाराज हैं. एक यूजर ने लिखा कि ऐसा जोखिम उठाकर अपनी और दूसरों की जिंदगी को खतरे में डालना अत्यंत गलत है. कई लोगों ने इस तरह की हरकतों को निंदनीय बताया और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की. यह घटना बताती है कि युवा रील बनाने के चक्कर में अपनी सुरक्षा को भूल रहे हैं और जरूरत से ज्यादा जोखिम उठा रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: खुदाई के दौरान शख्स को मिली पुराने जमाने की गुल्लक, तोड़कर देखा तो फटी रह गईं आंखें, जानें आखिर क्या चीज निकली