Viral Video: सोचिए, आप किसी काम से ज़मीन की खुदाई कर रहे हों और अचानक आपके फावड़े से मिट्टी में कोई ठोस चीज़ टकरा जाए. जिज्ञासा में थोड़ा और खोदें और सामने आ जाए एक ऐसा खज़ाना, जो किसी सपने जैसा लगे! कुछ ऐसा ही वाकया हुआ एक शख्स के साथ, जिसका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.
वीडियो में दिखता है कि एक आदमी सामान्य खुदाई कर रहा होता है. लेकिन तभी मिट्टी में उसे कुछ अजीब सा महसूस होता है. जैसे ही वह थोड़ा और गहरा खोदता है, उसे मिट्टी की एक सुराही जैसी वस्तु एक पुराना गुल्लक दिखाई देता है. पहले तो वह उसे बेकार समझता है, लेकिन जैसे ही वह उस गुल्लक को तोड़ता है, उसकी आंखें आश्चर्य से फटी की फटी रह जाती हैं.
गुल्लक में छुपा था बेशकीमती खज़ाना
गुल्लक के टूटते ही उसमें से चमचमाते सिक्के निकलने लगते हैं. पहली नज़र में ये सोने और चांदी के सिक्के लगते हैं, जो शायद किसी ज़माने के खज़ाने का हिस्सा रहे हों. वीडियो में दिख रहे सिक्कों की संख्या और उनकी चमक देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कोई मामूली चीज़ नहीं, बल्कि ऐतिहासिक खज़ाना हो सकता है. लोगों का कहना है कि यह खज़ाना किसी राजा-महाराजा या ज़मींदार के ज़माने का हो सकता है, जिसे किसी ने समय पर जमीन में छुपा दिया हो.
लोगों में बढ़ी खुदाई की दिलचस्पी
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी काफी मज़ेदार हैं. एक यूज़र ने कमेंट किया, "अब तो मैं भी अपने खेत की खुदाई शुरू करने वाला हूं." तो एक अन्य ने लिखा, "लगता है किस्मत कहीं भी दस्तक दे सकती है, बस इंतज़ार करना आना चाहिए." हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस देश या इलाके का है, लेकिन इसे इंस्टाग्राम पर @treasure_sniiper नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों बार शेयर भी किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: दोस्तों ने दिया ऐसा गिफ्ट कि दुल्हन हुई शर्म से लाल, मुंह छुपाने लगा दूल्हा