Phir Hera Pheri 3: राजू-श्याम की टूटी जोड़ी, बाबूराव ने ली फिल्म से एग्जिट; जानें क्या है कारण?

    बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों की बात हो और 'हेरा फेरी' का नाम न लिया जाए, ऐसा होना नामुमकिन है. राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी ने न केवल लोगों को खूब हंसाया, बल्कि आज भी सोशल मीडिया पर उनके डायलॉग्स और सीन वायरल होते रहते हैं.

    Paresh Rawal Confirms quitting phir hera pheri 3 know reason
    Image: Social media

    बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्मों की बात हो और 'हेरा फेरी' का नाम न लिया जाए, ऐसा होना नामुमकिन है. राजू, श्याम और बाबूराव की तिकड़ी ने न केवल लोगों को खूब हंसाया, बल्कि आज भी सोशल मीडिया पर उनके डायलॉग्स और सीन वायरल होते रहते हैं. ऐसे में जब तीसरे भाग यानी ‘हेरा फेरी 3’ की खबरें सामने आईं, तो फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई. लेकिन अब इस फ्रेंचाइज़ी के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.

    परेश रावल नहीं बनेंगे 'बाबूराव'

    बाबूराव गणपतराव आप्टे यानी परेश रावल अब 'हेरा फेरी 3' का हिस्सा नहीं होंगे. इस बात की पुष्टि खुद अभिनेता ने कर दी है. एक इंटरव्यू में उन्होंने साफ कहा, "हां, यह सच है. मैं 'हेरा फेरी 3' में काम नहीं कर रहा हूं." परेश रावल की यह प्रतिक्रिया सामने आने के बाद फैंस का दिल टूट गया है क्योंकि बाबूराव का किरदार 'हेरा फेरी' की पहचान बन चुका है.

    क्या वजह रही फिल्म छोड़ने की?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेश रावल और फिल्म मेकर्स के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेज़ (रचनात्मक मतभेद) की वजह से यह फैसला लिया गया. हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा, लेकिन इतना तय है कि फिल्म से उनका बाहर होना, इसकी लोकप्रियता पर असर डाल सकता है.

    क्या फिर से हो सकती है वापसी?

    यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़े कलाकार ने 'हेरा फेरी 3' से दूरी बनाई हो. इससे पहले अक्षय कुमार भी फिल्म से अलग हो चुके थे, लेकिन बाद में उन्होंने वापसी कर ली. प्रियदर्शन, जो पहले डायरेक्शन से मना कर चुके थे, अब निर्देशक की कुर्सी संभालने को तैयार हैं. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि शायद परेश रावल भी बाबू भैया के किरदार में एक बार फिर वापसी कर सकते हैं, बशर्ते क्रिएटिव मुद्दों पर सहमति बन जाए.

    फिल्म की शूटिंग का क्या स्टेटस है?

    जहां एक ओर कास्टिंग को लेकर उथल-पुथल चल रही है, वहीं दूसरी ओर फिल्म की शूटिंग भी अभी तक शुरू नहीं हुई है. फिलहाल सिर्फ फिल्म का मुहूर्त शॉट फिल्माया गया है, और पूरी शूटिंग का शेड्यूल अब तक फाइनल नहीं हुआ है.

    यह भी पढ़ें: पुलकित सम्राट ने पूरी की 'ग्लोरी' की शूटिंग, भावुक नोट में लिखा- ये शूटिंग नहीं, आत्मा की सर्जरी थी