पुलकित सम्राट ने पूरी की 'ग्लोरी' की शूटिंग, भावुक नोट में लिखा- ये शूटिंग नहीं, आत्मा की सर्जरी थी

    अपने दमदार बॉक्सर अवतार से सुर्खियां बटोर रहे पुलकित सम्राट ने अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज़ ग्लोरी की शूटिंग पूरी कर ली है.

    Pulkit Samrat completes the shooting of Glory
    Image Source: Social Media

    अपने दमदार बॉक्सर अवतार से सुर्खियां बटोर रहे पुलकित सम्राट ने अपनी बहुप्रतीक्षित सीरीज़ ग्लोरी की शूटिंग पूरी कर ली है. इस चुनौतीपूर्ण सफर के समापन को उन्होंने एक इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट और टीम के साथ सेलिब्रेशन के जरिए यादगार बना दिया.

    ग्लोरी के लिए पुलकित सम्राट ने जिस तरह से खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार किया है, वह प्रेरणादायक है. प्रोफेशनल बॉक्सर की भूमिका में ढलने के लिए उन्होंने जबरदस्त मेहनत, ट्रेनिंग और ट्रांसफॉर्मेशन से गुजरते हुए खुद को पूरी तरह किरदार में ढाल दिया.

    पुलकित सम्राट ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा:

    "ग्लोरी खत्म हुआ... पर आग नहीं!!
    जो एक किरदार था, वो एक रिवाज़ बन गया.
    मैं लहूलुहान हुआ, टूटा, थका... और इन्हीं घूंसे और थकावट के बीच मैंने रवि को पाया!
    ये कोई शूटिंग नहीं थी. ये आत्मा की सर्जरी थी!!
    पंजाब की ठंड में सुबह 5 बजे की कॉल टाइम्स.. ‘कट’ के बाद भी ना रुकने वाले राउंड्स.. हर फ्रेम में पसीना.. हर सेकंड में जान!
    इस तूफान के कैप्टन करण अंशुमन, मुझे आग में झोंकने और फिर मुझे उसमें से उभरने का इंतज़ार करने के लिए शुक्रिया.
    कनिष्क, परफेक्शन के लिए तुम्हारा जुनून प्रेरणादायक है
    कर्मण्य, तुमने इस जानवर को पागलपन और इंस्टिंक्ट से गढ़ा 
    वैभव विशाल, तुम्हारे शब्द संवाद नहीं, घूंसे थे 
    मोहित शाह, तुमने इस पागलपन को सुकून से संभाला 
    नेटफ्लिक्स टीम, एक ऐसी कहानी को समर्थन देने के लिए शुक्रिया जो दिल से पंच करती है.

    इसके आगे पुलकित सम्राट के पास कई रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं. 'ग्लोरी' के बाद वो नजर आएंगे 'राहु केतु' में — एक क्विर्की ड्रैमेडी जिसमें उनके साथ होंगे शालिनी पांडे और वरुण शर्मा. साथ ही, पुलकित सुस्वागतम खुशामदीद में भी नजर आएंगे, जो एक रोमांटिक सोशल एंटरटेनर है और जिसमें उनकी जोड़ी बनी है इसाबेल कैफ के साथ. अलग-अलग जॉनर के इन प्रोजेक्ट्स के जरिए पुलकित ना सिर्फ अपने अभिनय का दायरा बढ़ा रहे हैं बल्कि एक वर्सेटाइल और दमदार परफॉर्मर के रूप में अपनी पहचान और मजबूत कर रहे हैं.