ईरान के सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई, जिसने पाकिस्तान और ईरान के रिश्तों में नई तल्खी पैदा कर दी है. बलूच विद्रोहियों ने ईरान के मेहरिस्तान जिले के एक गांव में मौजूद कार रिपेयर वर्कशॉप पर हमला कर दिया. इस वर्कशॉप में काम करने वाले 8 पाकिस्तानी मजदूरों को बेरहमी से मार दिया गया.
मजदूरों के हाथ-पैर रस्सियों से बांधे
हमलावरों ने सबसे पहले मजदूरों के हाथ-पैर रस्सियों से बांध दिए, फिर उन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. सभी मजदूर पंजाब के बहावलपुर जिले से थे और वर्कशॉप में ही रहते थे. वे कारों की मरम्मत और पेंटिंग का काम करते थे. गोलीबारी में सभी की मौके पर ही मौत हो गई और हमलावर भाग निकले.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी
इस वारदात के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उसने इस हमले को ‘अमानवीय और कायराना’ बताया और ईरान सरकार से मांग की है कि वह इस घटना की पूरी जांच करे और जिम्मेदार लोगों को कड़ी सजा दे.
इस घटना ने पाकिस्तान-ईरान रिश्तों को एक बार फिर तनावपूर्ण बना दिया है, क्योंकि पहले भी दोनों देशों के बीच सीमा पर सुरक्षा को लेकर कई बार टकराव हो चुका है. लेकिन, इस बार मामला और गंभीर है क्योंकि हमले का निशाना सीधे तौर पर पाकिस्तान के नागरिक बने हैं, वो भी ईरान की जमीन पर.
ये भी पढ़ेंः S-400 या R-37... रूस के किस मिसाइल ने अमेरिका के F-16 को पछाड़ा? कांपने लगा पाकिस्तान!