इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिणी वजीरिस्तान इलाके में एक आतंक रोधी अभियान के दौरान हुए भीषण हमले में पाकिस्तानी सेना के मेजर मोइज अब्बास सहित तीन सैनिक मारे गए. यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) द्वारा मंगलवार को अंजाम दिया गया. पाकिस्तानी सेना के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में 11 आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया गया.
मेजर मोइज अब्बास वही अधिकारी हैं जिन्होंने फरवरी 2019 में भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पकड़ने का दावा किया था, जब उनका मिग-21 विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में क्रैश हुआ था. उस वक्त मोइज अब्बास का नाम पाकिस्तान और भारत दोनों में चर्चा का विषय बना था.
गुप्त ऑपरेशन का हिस्सा थे मेजर अब्बास
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेजर अब्बास दक्षिणी वजीरिस्तान में एक उच्च-स्तरीय गुप्त अभियान का नेतृत्व कर रहे थे, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में सक्रिय TTP आतंकियों की गतिविधियों को रोकना था. इसी दौरान आतंकियों ने घात लगाकर सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया. मुठभेड़ में दो अन्य सैनिकों की भी जान गई.
TTP की बढ़ती सक्रियता पाकिस्तान की चुनौती
TTP पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान के लिए एक बड़ा आतंकी खतरा बनकर उभरा है. संगठन की गतिविधियां विशेषकर 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी के बाद तेज़ हुई हैं. नवंबर 2022 में TTP ने पाकिस्तान के साथ चल रही सीज़फायर प्रक्रिया को समाप्त करते हुए हमले तेज कर दिए थे. अब तक TTP सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिकों और सुरक्षाबलों को निशाना बना चुका है.
TTP: पाकिस्तान के अंदर बढ़ती अस्थिरता
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान की स्थापना 2007 में बेतुल्लाह मेहसूद ने की थी, जिसने कई कट्टरपंथी गुटों को मिलाकर इस संगठन को आकार दिया. इसका उद्देश्य पाकिस्तान सरकार और सेना के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष करना है. माना जाता है कि संगठन के कुछ समर्थक खुद पाकिस्तानी सेना के भीतर भी मौजूद हैं. अमेरिका पहले ही चेतावनी दे चुका है कि यदि इस संगठन को रोका नहीं गया, तो यह पाकिस्तान के परमाणु हथियारों तक पहुंच बना सकता है.
पाकिस्तान-अफगानिस्तान तनाव भी बना कारक
इस हमले के बाद एक बार फिर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव गहराने की आशंका है. पाकिस्तान बार-बार यह आरोप लगाता रहा है कि TTP, अफगान सरज़मीं का इस्तेमाल कर पाकिस्तान में आतंकवादी हमलों को अंजाम देता है. हालांकि, अफगान तालिबान सरकार इन आरोपों को खारिज करती रही है.
ये भी पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत-पाक आमने-सामने, रक्षा मंत्री और NSA एक साथ; आतंकवाद पर फिर दिखेगा तीखा रुख