‘पाकिस्तानी लड़कियों के दीवाने हैं भारतीय’, इस एक्ट्रेस के दावे से इंटरनेट पर छिड़ गई बहस; देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी महिला ने एयरपोर्ट इमिग्रेशन काउंटर पर अपने साथ हुई कथित बातचीत को लेकर दावा किया है. वीडियो सामने आते ही यह मामला चर्चा का केंद्र बन गया है.

Pakistani Actress Nazia Sanam Remarks from airport checking on indian men video viral
Image Source: Social Media

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी महिला ने एयरपोर्ट इमिग्रेशन काउंटर पर अपने साथ हुई कथित बातचीत को लेकर दावा किया है. वीडियो सामने आते ही यह मामला चर्चा का केंद्र बन गया है. कुछ लोग इसे सामान्य और मानवीय बातचीत बता रहे हैं, जबकि कई यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि सुरक्षा जैसे संवेदनशील विभाग में इस तरह की अनौपचारिकता कितनी सही है.


वायरल वीडियो में महिला खुद को पाकिस्तानी अभिनेत्री बताती नजर आ रही है. उसने अपना नाम नाजिया सनम बताया है. नाजिया का कहना है कि यह घटना उस समय हुई, जब वह एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन काउंटर से गुजर रही थीं और वहां तैनात अधिकारी से उनकी बातचीत शुरू हुई.

इमिग्रेशन काउंटर पर क्या हुआ?

नाजिया के मुताबिक, जैसे ही अधिकारी को पता चला कि वह कराची से हैं, उन्होंने उर्दू में बातचीत शुरू कर दी. महिला का दावा है कि अधिकारी ने उनके पहनावे को देखकर पूछा कि क्या वह केबिन क्रू से जुड़ी हैं. मना करने पर कथित तौर पर अधिकारी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जब तक वह अपना पेशा नहीं बताएंगी, तब तक उन्हें वहीं इंतजार करना होगा.

फ्लर्टिंग के आरोप और मजाकिया जवाब

महिला का कहना है कि अधिकारी ने उनसे यह भी कहा कि वह “कुछ खास” लगती हैं. नाजिया ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और मजाक में जवाब दिया. इसी बातचीत को उन्होंने वीडियो के जरिए सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद यह चर्चा का विषय बन गया.

सोशल मीडिया पर कैसे भड़की बहस

नाजिया ने यह वीडियो अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट से “पाकिस्तानी लड़कियों के दीवाने हैं भारतीय” कैप्शन के साथ शेयर किया. इसके बाद कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. कुछ यूजर्स ने इसे एक प्यारा और मानवीय पल बताया, जबकि कई लोगों ने इसे गैर-पेशेवर व्यवहार करार दिया.

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

एक यूजर ने लिखा कि भारतीय पुरुष खूबसूरती की कद्र करना जानते हैं और इसमें कोई गलत बात नहीं है. वहीं दूसरे ने मजाक में कहा कि दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बन गई होगी. दूसरी ओर कई लोगों का मानना है कि इमिग्रेशन और सुरक्षा से जुड़े अधिकारी को ड्यूटी के दौरान पूरी तरह अनुशासन और पेशेवर गरिमा बनाए रखनी चाहिए.

अब भी जारी है बहस

फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है और लोग अपने-अपने नजरिए से इस कथित बातचीत को सही या गलत ठहरा रहे हैं. यह मामला एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर रहा है कि ड्यूटी के दौरान अनौपचारिक बातचीत की सीमा कहां तक होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: अवॉर्ड किसी और को ट्रांसफर नहीं कर सकते... ट्रंप को नोबेल पुरस्कार गिफ्ट किए जाने पर भड़का फाउंडेशन