अवॉर्ड किसी और को ट्रांसफर नहीं कर सकते... ट्रंप को नोबेल पुरस्कार गिफ्ट किए जाने पर भड़का फाउंडेशन

वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो ने 15 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना नोबेल शांति पुरस्कार गिफ्ट किया.

Foundation furious over Nobel Prize being gifted to Trump
Image Source: Social Media

वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना मचाडो ने 15 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना नोबेल शांति पुरस्कार गिफ्ट किया. मचाडो व्हाइट हाउस पहुंचीं और इस ऐतिहासिक मुलाकात के दौरान ट्रंप को पुरस्कार सौंपने की जानकारी साझा की गई. हालांकि, इस कदम पर नोबेल फाउंडेशन ने कड़ा रुख अपनाया और स्पष्ट किया कि नोबेल पुरस्कार को किसी अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर या प्रतीकात्मक रूप से देना कानूनन और फाउंडेशन के नियमों के अनुसार संभव नहीं है.

नोबेल फाउंडेशन का बयान

नोबेल फाउंडेशन ने बताया कि उनका सबसे बड़ा काम नोबेल पुरस्कारों की गरिमा बनाए रखना और अल्फ्रेड नोबेल की वसीयत का पालन करना है. वसीयत में यह स्पष्ट रूप से लिखा है कि यह पुरस्कार केवल उन्हें दिया जाएगा जिन्होंने मानवता के लिए असाधारण योगदान किया हो. फाउंडेशन ने कहा कि पुरस्कार देने की अधिकारिक प्रक्रिया के बाद इसे किसी अन्य व्यक्ति को देना या सौंपना संभव नहीं है.

फाउंडेशन ने यह भी कहा कि किसी विजेता का पुरस्कार किसी और को नहीं सौंपा जा सकता और न ही इसे राजनीतिक या प्रतीकात्मक रूप से ट्रांसफर किया जा सकता है. नोबेल कमेटी ने इस मामले पर यह भी साफ किया कि वे विजेताओं की राजनीतिक गतिविधियों या बाद के फैसलों पर टिप्पणी नहीं करती हैं.

नोबेल पुरस्कार में क्या शामिल होता है?

नोबेल शांति पुरस्कार विजेता को तीन प्रमुख चीजें मिलती हैं:

  • सोने का मेडल
  • डिप्लोमा
  • पुरस्कार राशि

फाउंडेशन ने स्पष्ट किया कि विजेता चाहे मेडल, डिप्लोमा या पुरस्कार राशि का उपयोग किसी भी तरीके से करें, इससे यह नहीं बदलेगा कि असली विजेता कौन था. विजेता अपने पुरस्कार को अपने पास रख सकते हैं, दान कर सकते हैं या बेच सकते हैं, लेकिन ऐसे मामलों में भी पुरस्कार की अधिकारिक पहचान वही रहती है.

मेडल और रकम दान करने की अनुमति

फाउंडेशन के नियमों में यह प्रावधान है कि विजेता अपने मेडल, डिप्लोमा या पुरस्कार राशि का क्या करें, यह पूरी तरह उनके निर्णय पर निर्भर है. दुनिया भर में कई नोबेल मेडल संग्रहालयों में रखे गए हैं.

  • संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान के परिवार ने उनका नोबेल मेडल और डिप्लोमा संयुक्त राष्ट्र कार्यालय को दान किया था.
  • रूसी पत्रकार दिमित्री मुरातोव ने अपना नोबेल मेडल बेचकर मिली पूरी रकम यूक्रेन के शरणार्थी बच्चों के लिए दान कर दी.
  • कुछ अन्य विजेताओं ने अपने मेडल इलाज या शोध के लिए बेचने का विकल्प चुना.

नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल

नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल 18 कैरेट सोने का होता है. इसका वजन 196 ग्राम और आकार 6.6 सेंटीमीटर होता है. यह मेडल 1901 में नॉर्वे के मूर्तिकार गुस्ताव विगेलैंड द्वारा डिजाइन किया गया था. मेडल पर शांति और भाईचारे का संदेश लिखा होता है, जो पुरस्कार की मूल भावना को दर्शाता है.

ये भी पढ़ें- मुस्‍ल‍िम तो ऐसा नहीं करते... ईरान की मस्‍ज‍िदों में क‍िसने लगाई आग, क्या यह 'फॉल्स फ्लैग' ऑपरेशन?