'What the hell..'? पाकिस्तान की नापाक हरकत पर भड़के उमर अब्दुल्लाह

    Pakistan Violates Ceasefire with india: जम्मू-कश्मीर एक बार फिर से आतंक के साए में है. शनिवार रात श्रीनगर समेत कई इलाकों में जोरदार धमाकों की खबर सामने आई है, जिसके बाद प्रशासन ने ब्लैकआउट का एलान कर दिया.

    Pakistan Violates Ceasefire with india cm umar abdullah reacts what the hell about ceasefire
    Image Source: ANI

    Pakistan Violates Ceasefire with india: जम्मू-कश्मीर एक बार फिर से आतंक के साए में है. शनिवार रात श्रीनगर समेत कई इलाकों में जोरदार धमाकों की खबर सामने आई है, जिसके बाद प्रशासन ने ब्लैकआउट का एलान कर दिया. श्रीनगर, बारामूला, कटरा और उधमपुर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. आशंका जताई जा रही है कि यह गतिविधि पाकिस्तान की ओर से हो रही ड्रोन घुसपैठ का हिस्सा है.

    क्या यही सीजफायर है? 

    उमर अब्दुल्ला ने उठाया सवाल "क्या यही सीजफायर है?" जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “श्रीनगर में चारों ओर धमाके हो रहे हैं. सीजफायर का क्या हुआ?” उन्होंने कहा कि एयर डिफेंस यूनिट को शहर के बीचोंबीच सक्रिय कर दिया गया है, जिससे हालात की गंभीरता का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.

    एक के बाद एक शहर ब्लैकआउट की चपेट में

    रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनगर, बारामूला, कटरा, सांबा, रामगढ़ और उधमपुर में ब्लैकआउट घोषित किया गया है. पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और अमृतसर में भी अंधेरा फैलाया जा रहा है. सुरक्षा एजेंसियां आशंका जता रही हैं कि दुश्मन ड्रोन हमलों की आड़ में संवेदनशील ठिकानों को निशाना बना सकता है.

    एंटी-ड्रोन सिस्टम सक्रिय, कई ड्रोन मार गिराए गए

    भारतीय सुरक्षा बलों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए श्रीनगर में 4 पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया है. इसी तरह सांबा, रामगढ़ और उधमपुर में भी ड्रोन हमलों को नाकाम कर दिया गया. श्रीनगर में 10 से अधिक धमाकों की आवाज़ सुनी गई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

    सेना ने दी स्थिति पर सफाई

    हालांकि भारतीय सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि "LoC पर फिलहाल गोलीबारी नहीं हो रही है और श्रीनगर में कोई बड़ा धमाका नहीं हुआ है." लेकिन स्थानीय प्रशासन और चश्मदीदों के हवाले से मिल रही खबरें कुछ और ही बयां कर रही हैं.

    नागरिकों को सतर्क रहने की अपील

    लुधियाना के कमिश्नर और अमृतसर के डीसी समेत कई अधिकारियों ने नागरिकों से घरों में ही रहने और जहां संभव हो वहां स्वैच्छिक ब्लैकआउट अपनाने की अपील की है. सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद हैं और बीएसएफ को जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी छूट दे दी गई है.

    यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान पर भरोसा ग्रेनेड से हाथ मिलाने जैसा', शिवसेना नेता ने दिया बड़ा बयान