आत्मघाती हमले से फिर दहला पाकिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस वैन पर बड़ा अटैक; दो पुलिसकर्मियों की मौत

    पाकिस्तान का अशांत खैबर पख्तूनख्वा एक बार फिर रविवार रात आतंक के साए में आ गया, जब पेशावर के रिंग रोड पर एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस की मोबाइल वैन को निशाना बनाया.

    Pakistan major attack on police van in Khyber Pakhtunkhwa
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    पाकिस्तान का अशांत खैबर पख्तूनख्वा एक बार फिर रविवार रात आतंक के साए में आ गया, जब पेशावर के रिंग रोड पर एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस की मोबाइल वैन को निशाना बनाया. इस हमले में एक सब-इंस्पेक्टर समेत दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए.

    चमकनी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में हुए इस हमले की पुष्टि एसएसपी मसूद बंगश ने की. हमलावर ने मवेशी बाजार के पास खुद को विस्फोट से उड़ा लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और सुरक्षाबलों ने तुरंत घटनास्थल को घेर लिया.

    मुख्यमंत्री ने जताई निंदा, मांगी विस्तृत रिपोर्ट

    खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने घटना पर दुख जताया और इसकी कड़ी निंदा की. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल जांच कर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.

    लगातार हमलों से जूझ रहा है क्षेत्र

    गौरतलब है कि खैबर पख्तूनख्वा आतंकवादियों के निशाने पर लगातार बना हुआ है. इस साल लगभग हर महीने कम से कम एक बड़ा विस्फोट हुआ है. मार्च में भी एक सैन्य कैंप पर दो आत्मघाती कार बमों से हमला किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों के हताहत होने की आशंका जताई गई थी.

    शांति की राह अब भी मुश्किल

    लगातार होते इन हमलों ने एक बार फिर पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. खैबर पख्तूनख्वा की आम जनता, खासकर सुरक्षाबल, हर रोज जान जोखिम में डालकर ड्यूटी कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ेंः सीजफायर पर आज फिर होगी भारत-पाकिस्तान DGMO की बात, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?