भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े सैन्य तनाव और ज़मीनी कार्रवाई के बाद आज दोपहर 12 बजे दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच एक और अहम बातचीत होने जा रही है. यह बातचीत ऐसे वक्त में हो रही है जब एक ओर 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारत ने आतंकी ढांचे पर बड़ा प्रहार किया, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर की पहल की गई.
भारतीय DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने पुष्टि की है कि शनिवार को 3:35 बजे उनकी पाकिस्तानी समकक्ष से बातचीत हुई, जिसमें 10 मई की शाम 5 बजे से सीमा पार गोलीबारी और हवाई घुसपैठ बंद करने पर सहमति बनी. यह प्रस्ताव खुद पाकिस्तान की ओर से आया था — जो यह दर्शाता है कि भारत की कार्रवाई कितनी असरदार रही. हालांकि, इस बीच पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर फिर से गोलीबारी की खबर भी आई है, जो इस बातचीत की गंभीरता और चुनौती दोनों को रेखांकित करती है.
ऑपरेशन सिंदूर: आतंक के खिलाफ निर्णायक वार
टॉप सैन्य अधिकारियों ने बताया कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भारत ने 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया और पाकिस्तान को करीब 35-40 सैन्य नुकसान झेलना पड़ा. साथ ही पाकिस्तान के कई आधुनिक फाइटर जेट भी तबाह किए गए. सभी भारतीय पायलट सुरक्षित लौटे, जो भारतीय वायुसेना की रणनीति और सटीकता का प्रमाण है.
टारगेट्स पर सटीक स्ट्राइक
ऑपरेशन के दौरान 21 से अधिक टारगेट्स की सूची तैयार की गई थी, लेकिन हमलों के लिए केवल हाई वैल्यू टारगेट्स को चुना गया. एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि 'एयर टू सरफेस गाइडेड एम्युनिशन' का इस्तेमाल किया गया ताकि कोलेटरल डैमेज न हो. मुरीदके और बहावलपुर जैसे आतंकी ठिकानों को पूरी सटीकता से ध्वस्त किया गया.
उन्होंने वीडियो के ज़रिए यह भी दिखाया कि कैसे भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार और एयरफील्ड्स — जैसे पसरूर, सरगोधा, चकलाला, रहीम यार खान और जैकोबाबाद — पर हमला कर उन्हें निष्क्रिय कर दिया.
जवाबी कार्रवाई
भारतीय अधिकारियों ने दो टूक कहा कि यह लड़ाई पाकिस्तान की सेना से नहीं, बल्कि आतंकवाद के संरक्षक ढांचे से है, लेकिन जब पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों और सिविल इलाकों को निशाना बनाया, तब भारत ने बिना देर किए करारा जवाब दिया. ड्रोन अटैक और एयरफील्ड हमलों की कोशिशों को नाकाम करते हुए भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में कोई समझौता नहीं होगा.
अगली गलती, सीधी युद्ध की गिनती में होगी
भारत ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए साफ कहा है कि अगली बार कोई भी आतंकी हमला सीधे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और प्रतिक्रिया पहले से कहीं ज्यादा तीव्र और निर्णायक होगी. लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए पांच जवानों और गोलीबारी में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा, और शोक-संतप्त परिवारों के साथ सेना की पूरी संवेदना है.
ये भी पढ़ेंः भारत के हमलों ने बुरी तरह दहलाया पाकिस्तान, सैटेलाइट तस्वीरों में देखें सेना का शौर्य