Pakistan Independence Day Speech 2025: पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल मंसूर उस्मान अवान ने हाल ही में एक बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने भारतीय हमलों का जवाब दिया. उन्होंने यह बयान ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिया और राष्ट्र को शुभकामनाएं भी दीं. समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मंसूर ने कहा, "हमारे सशस्त्र बलों ने देश की रक्षा सुनिश्चित की है."
अटॉर्नी जनरल ने यह भी दावा किया कि दुनिया ने पाकिस्तान के इस बयान को स्वीकार कर लिया है और पाकिस्तान चुनौतियों का सामना “लोहे की दीवार” की तरह करेगा. लेकिन वास्तविकता इससे बिल्कुल अलग है.
ऑपरेशन सिंदूर में भारत की निर्णायक कार्रवाई
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. इसके बाद, पाकिस्तान की तरफ से किए गए जवाबी हमलों पर भारत ने सटीक और मुंहतोड़ जवाब दिया, जिससे पाकिस्तानी सेना को पीछे हटने पर मजबूर होना पड़ा. इस अभियान ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत न केवल अपने सैन्य उद्देश्यों में सक्षम है, बल्कि उसे अपने सीमाओं की सुरक्षा के लिए निर्णायक कदम उठाने में कोई हिचक नहीं है.
भारतीय वायु सेना के सबूत
इस मामले में भारतीय वायु सेना के चीफ, एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह, ने सैटेलाइट इमेज के जरिए ठोस सबूत पेश किए. उन्होंने बताया कि भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को लक्षित किया, जिनमें शामिल हैं: मुरीद एयरबेस, रफीकी एयरबेस, नूर खान एयरबेस, चुनियन, रहीमयार खान और सुक्कुर एयरबेस. इस दौरान पाकिस्तान के 6 F-16 फाइटर जेट भी नष्ट किए गए. हालांकि, पाकिस्तान अब भी इस तथ्य को स्वीकार नहीं कर रहा और अमेरिका इस सवाल पर टिप्पणी करने से बच रहा है. अमेरिका ने साफ कहा है कि इस मामले का जवाब पाकिस्तान ही देगा.
यह भी पढ़ें: ऐसा क्या हुआ भड़क गईं ट्रंप की पत्नी, बाइडेन के बेटे को थमा दिया अरबों डॉलर का जुर्माना!