ऐसा क्या हुआ भड़क गईं ट्रंप की पत्नी, बाइडेन के बेटे को थमा दिया अरबों डॉलर का जुर्माना!

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने हंटर बाइडेन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि हंटर ने उनके और उनके पति के खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान दिए हैं, जो उनकी छवि और प्रतिष्ठा को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा रहे हैं.

    America Trump wife angry with biden son know why
    Image Source: Social Media

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने हंटर बाइडेन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने आरोप लगाया है कि हंटर ने उनके और उनके पति के खिलाफ झूठे और अपमानजनक बयान दिए हैं, जो उनकी छवि और प्रतिष्ठा को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा रहे हैं.

    हाल ही में यूट्यूब शो "चैनल 5 विद एंड्रयू कैलाघन" में हंटर बाइडेन ने दावा किया था कि जेफ्री एप्स्टीन ने उन्हें डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप से मिलवाया. हंटर ने अपने इस इंटरव्यू में दोनों के बीच “गहरे और व्यापक कनेक्शन” होने का भी सुझाव दिया. यह बयान सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से फैल गया और व्यापक बहस का विषय बन गया.

    कानूनी नोटिस के जरिए चेतावनी

    मेलानिया ट्रंप के वकील, अलेजांद्रो ब्रिटो ने 6 अगस्त को हंटर बाइडेन और उनके वकील एबी लोवेल को एक कानूनी नोटिस भेजा. इसमें कहा गया कि हंटर बाइडेन तुरंत अपने बयान वापस लें, सार्वजनिक माफी जारी करें और वीडियो को हटा दें. अगर ऐसा नहीं किया गया तो मेलानिया ट्रंप लगभग 1 अरब अमेरिकी डॉलर का मानहानि मुकदमा दायर कर सकती हैं, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 8,300 करोड़ रुपये के बराबर होगा.

    सिर्फ व्यक्तिगत रूस से नहीं...

    ब्रिटो ने नोटिस में लिखा है, “इन झूठे और अपमानजनक बयानों ने मेलानिया ट्रंप को न केवल व्यक्तिगत रूप से बल्कि वित्तीय रूप से भी भारी नुकसान पहुंचाया है. वीडियो और इसमें किए गए दावे करोड़ों लोगों तक पहुंचे हैं." वकील ने यह भी आरोप लगाया कि हंटर का यह दावा प्रसिद्ध लेखक और फैब्युलिस्ट माइकल वुल्फ से प्रेरित है.यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब अमेरिका अगले राष्ट्रपति चुनाव की ओर बढ़ रहा है. ट्रंप और बाइडेन परिवार के बीच यह टकराव चुनावी बहसों और मीडिया कवरेज को और भी तीखा बना सकता है.

    यह भी पढ़ें: अमेरिका की चुप्पी... जवाब मांगा तो कहा- पाकिस्तान से पूछो सवाल; आखिर क्यों भाग रहा US