नई दिल्लीः बुधवार की सुबह, जब अधिकतर देशवासी नींद में थे, भारतीय सेना आतंक के खिलाफ एक निर्णायक कदम उठा चुकी थी. 'ऑपरेशन सिंदूर', जो पूरी तरह सटीक, सीमित और गैर-उकसावे वाली सैन्य कार्रवाई थी, ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया. यह वही ठिकाने थे, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की साजिशें रची जा रही थीं.
इस ऑपरेशन की ख़ास बात थी इसकी तीव्रता और योजना— सिर्फ 23 मिनट के भीतर यह पूरा मिशन अंजाम दिया गया. 1:28 AM से लेकर 1:51 AM तक पाकिस्तान के कई इलाकों, खासकर मुजफ्फराबाद, में तेज धमाकों की गूंज सुनाई दी. इस पूरी कार्रवाई को भारतीय सेना के आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल ने दो प्रमुख संदेशों के माध्यम से साझा किया.
ऑपरेशन सिंदूर: मिनट दर मिनट घटनाक्रम
1:28 AM
भारतीय सेना के X हैंडल से पहला संदेश आया:
“प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः”
(अर्थात प्रहार के लिए तैयार, विजय के लिए प्रशिक्षित). यह संकेत था कि ऑपरेशन सिंदूर शुरू हो चुका है.
"प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः"
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Ready to Strike, Trained to Win.#IndianArmy pic.twitter.com/M9CA9dv1Xx
1:28 - 1:51 AM
पाकिस्तान के कई क्षेत्रों में तेज धमाकों की खबरें आईं. खासतौर पर मुजफ्फराबाद के स्थानीय लोगों ने ग्रिड स्टेशनों और आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमलों की पुष्टि की. पूरे पाकिस्तान में हलचल मच गई.
1:51 AM
सेना की ओर से दूसरा ट्वीट आया:
“#PahalgamTerrorAttack Justice is Served. Jai Hind”
यानी पहलगाम हमले का न्याय पूरा हुआ.
#PahalgamTerrorAttack
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
पूरी कार्रवाई के दौरान भारत अलर्ट पर
इस सैन्य कार्रवाई के साथ-साथ भारत के सभी रक्षा प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रखा गया. एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिए गए. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल अमेरिका के NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से संपर्क में थे. वॉशिंगटन में भारतीय दूतावास ने भी पुष्टि की कि भारत ने कार्रवाई की सूचना अपने रणनीतिक साझेदार को दी है.
अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं और भारत का स्पष्ट संदेश
इस कार्रवाई की खबर फैलते ही दुनिया की नजरें इस पर टिक गईं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “हमें जानकारी मिली है, उम्मीद है कि यह टकराव जल्द समाप्त होगा.” जबकि अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि “वो हालात पर नजर बनाए हुए हैं.”
भारत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम चंद्रबाबू नायडू जैसे कई बड़े नेताओं ने सेना की इस कार्रवाई को साहसिक और देशहित में उठाया गया कदम बताया.
पहलगाम का जवाब, सिर्फ़ शब्दों में नहीं – अब कार्रवाई में
22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान गई थी. इस हमले ने देश को झकझोर दिया था. तभी से भारत सरकार ने स्पष्ट कर दिया था कि इस हमले का जवाब अवश्य मिलेगा.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ उसी प्रतिज्ञा की परिणति है — एक सटीक, शांत लेकिन निर्णायक उत्तर, जो यह संदेश देता है कि अब भारत आतंकी साजिशों को सिर्फ सहन नहीं करेगा, बल्कि जड़ से खत्म करेगा.
ये भी पढ़ेंः हिमांशी नरवाल का सुहाग उजाड़ने वालों से सेना ने लिया इंतकाम, आतंकियों की उखाड़ दी नस, क्या मसूद अजहर मारा गया?