नई दिल्लीः 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी, जिनमें भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल भी शामिल थे. उनकी शादी को महज छह दिन ही हुए थे, जब आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाया. हमले के बाद उनकी पत्नी हिमांशी नरवाल की रोती हुई तस्वीर ने देश को गहरा भावुक कर दिया था. अब, 16 दिन बाद, भारत ने उस दर्दनाक त्रासदी का निर्णायक जवाब दिया है.
भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई की रात करीब 1:30 बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल एयर स्ट्राइक की. इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा और द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) जैसे संगठनों के लगभग 70 आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है.
क्यों रखा गया ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’?
सूत्रों के अनुसार, इस सैन्य कार्रवाई का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उस छिनी हुई खुशियों और उजड़े सपनों के प्रतीक के रूप में रखा गया है, जिसकी मिसाल लेफ्टिनेंट विनय नरवाल और उनकी पत्नी हिमांशी के रूप में सामने आई थी. यह नाम न केवल एक नारी की पीड़ा का सम्मान है, बल्कि उस संकल्प का भी प्रतीक है कि भारत अब आतंक के हर जख्म का हिसाब करेगा.
कब, कहां और कैसे हुआ ऑपरेशन
सेना ने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात, पाकिस्तान और PoK के छह ठिकानों पर एक साथ 24 स्ट्राइक की. अभियान में भारतीय वायुसेना के राफेल लड़ाकू विमानों और SCALP क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया. इन हमलों को 23 मिनट के भीतर अंजाम दिया गया — 1:28 से लेकर 1:51 के बीच.
सेना ने अपने आधिकारिक X (पूर्व ट्विटर) हैंडल से पुष्टि करते हुए लिखा — “पहलगाम हमले का न्याय पूरा हुआ.”
प्रधानमंत्री का वादा, सेना का जवाब
हमले के दो दिन बाद, 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था:
“आतंकियों और उनके आकाओं को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी.”
अब, 7 मई की रात भारत की सैन्य कार्रवाई ने वह संदेश ज़मीन पर उतार दिया.
निशाना केवल आतंकी नेटवर्क
सेना की यह स्ट्राइक पूरी तरह से लक्षित और गैर-उकसावे वाली थी. इस दौरान किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया. हमला केवल उन्हीं ठिकानों पर हुआ जहां से भारत के खिलाफ हमले की योजनाएं बन रही थीं.
ये भी पढ़ेंः 'आतंकियों को ऐसी सजा देंगे जिसकी कल्पना नहीं की होगी', PM मोदी ने बिहार से किया था ऐलान; आज फफक रहा आतंकिस्तान