जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से से भरा हुआ है. पीएम मोदी आतंकियों को मिट्टी में मिलाने की बात भी कह चुके हैं. इधर, सेना आतंक की फैक्ट्री पाकिस्तान पर नकेल कस रही है और सैन्य कार्रवाई के जरिए आतंकी ठिकाने लगाए जा रहे हैं. इस बीच आतंकी आदिल की मां ने कहा है कि अगर उनका बेटा आतंकी हमले में शामिल है तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
आतंकी आदिल की मां का बयान
लश्कर के टॉप कमांडर और पहलगाम के मास्टरमाइंड आदिल की मां शहजादा ने अपने बयान में कहा कि "कल देर रात फोर्स ने हमारे घर पर रेड की और फिर रात में एक ब्लास्ट हुआ और घर को तबाह किया. आदिल की मां ने कहा कि पहलगाम में टूरिस्ट पर हुआ हमला गलत है. वो बेगुनाह थे. ऐसा नहीं होना चाहिए. इस हमले में जो भी अरोपी हैं, उनको सजा मिलनी चाहिए।" आदिल की मां ने कहा कि आतंकियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
आदिल का घर गिराया
बिजबेहरा के गुरी निवासी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी आदिल के घर को ध्वस्त कर दिया गया है. माना जा रहा है कि आदिल थोकर उर्फ आदिल गुरी पहलगाम हमले में शामिल था. आदिल ने 2018 में वैध तरीके से पाकिस्तान की यात्रा की थी, जहां उसने आतंकी ट्रेनिंग ली थी। वह पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटा था.
ये भी पढें..भीषण बम धमाके से थर्रा उठा बलूचिस्तान, भारत के खिलाफ 'तेवर' दिखाने वाले मुनीर अपना ही घर नहीं बचा पा रहे!