पाकिस्तान को सता रहा हमले का डर, कराची-लाहौर एयरस्पेस को किया बंद

    पाकिस्तान इन दिनों खौफ के साए में जी रहा है. भारत की ओर से किसी संभावित जवाबी कार्रवाई की आशंका ने शहबाज शरीफ सरकार की रातों की नींद उड़ी हुई है. सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों को देखते हुए पाकिस्तान ने लाहौर और कराची जैसे प्रमुख शहरों का एयरस्पेस अस्थायी रूप से एक महीने के लिए बंद कर दिया है.

    pahalgam attack pakistan closes Karachi-Lahore airspace
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Internet

    पाकिस्तान इन दिनों खौफ के साए में जी रहा है. भारत की ओर से किसी संभावित जवाबी कार्रवाई की आशंका ने शहबाज शरीफ सरकार की रातों की नींद उड़ी हुई है. सुरक्षा एजेंसियों के इनपुट और अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रमों को देखते हुए पाकिस्तान ने लाहौर और कराची जैसे प्रमुख शहरों का एयरस्पेस अस्थायी रूप से एक महीने के लिए बंद कर दिया है.

    सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान को आशंका है कि अगर भारत सैन्य कार्रवाई करता है, तो इसका निशाना बड़े शहर हो सकते हैं. विशेष रूप से वे शहर जो सामरिक और आर्थिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं. यही वजह है कि पाकिस्तानी सेना और वायुसेना ने लाहौर और कराची के ऊपर किसी भी अनधिकृत फाइटर जेट की गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखनी शुरू कर दी है.

    इसलिए बंद किया कराची-लाहौर एयरस्पेस 

    लाहौर, जो भारत-पाकिस्तान सीमा से मात्र 30 किलोमीटर दूर स्थित है, एक रणनीतिक रूप से अति संवेदनशील शहर है. यह न केवल पाकिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, बल्कि पंजाब प्रांत की राजधानी और देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में सबसे बड़ा योगदानकर्ता भी है. यहां पाकिस्तान आर्मी की प्रमुख छावनी मौजूद है और इसे देश का "कमाऊ पूत" कहा जाता है. ऐसे में यदि भारत यहां कोई कार्रवाई करता है, तो इसका असर सैन्य और राजनीतिक दोनों मोर्चों पर गहरा होगा.

    दूसरी ओर कराची पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे व्यस्त व्यापारिक शहर है. यहां स्थित Port of Karachi और Port Qasim देश के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का प्रमुख जरिया हैं. कराची को पाकिस्तान की आर्थिक राजधानी भी कहा जाता है, जहां से देश की लगभग 20% GDP आती है. यहां स्टॉक एक्सचेंज, प्रमुख बैंक, और इंडस्ट्री हब स्थित हैं. यदि युद्ध की स्थिति में यहां हमला होता है, तो यह न केवल हजारों जानों के लिए संकट बनेगा, बल्कि पाकिस्तान की आर्थिक रीढ़ भी टूट सकती है.

    ये भी पढ़ें: ध्रुव हेलिकॉप्टर को HAL से मिला ऑपरेशनल क्लियरेंस, इंडियन आर्मी और एयरफोर्स को मिली उड़ान की परमिशन