'सरकार आतंकियों को जड़ से खत्म करेगी', सिर पर तिरंगा पगड़ी पहने नजर आए ओवैसी; पाकिस्तान को दे दी चेतावनी

    बिहार के ढाका में एक जनसभा के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपना तीखा रुख जाहिर किया.

    Owaisi seen wearing tricolour turban warning to Pakistan
    ओवैसी

    बिहार के ढाका में एक जनसभा के दौरान AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपना तीखा रुख जाहिर किया. सिर पर तिरंगा पगड़ी बांधे ओवैसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब आतंकियों को बख्शने का वक्त नहीं रहा और पाकिस्तान को उसकी हरकतों का करारा जवाब दिया जाना चाहिए.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की अपील

    उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि जो निर्दोष नागरिकों और सुरक्षाबलों को निशाना बना रहे हैं, उन्हें जड़ से खत्म किया जाए. ओवैसी ने कहा, “हमारी उम्मीद है कि सरकार इस कायराना हमले का जवाब उसी भाषा में देगी, जिसे पाकिस्तान समझता है. ऐसा ठोस एक्शन होना चाहिए कि फिर कोई दुश्मन देश भारत की तरफ आंख उठाकर भी न देखे.”

    विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का भी जिक्र

    अपने भाषण में ओवैसी ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी का भी जिक्र किया, जिनके पति को शादी के महज छह दिन बाद आतंकियों ने गोली मार दी थी. उन्होंने कहा, “हिमांशी की बातों में जितनी शांति और संयम है, वह देश के लिए एक प्रेरणा है. आतंकवाद के खिलाफ जंग सिर्फ बंदूक से नहीं, बल्कि उस सोच से भी है जो लोगों को बांटती है.”

    ये भी पढ़ेंः बम-मिसाइल भरकर पाकिस्तान पहुंचा तुर्की का युद्धपोत, आखिर क्या करने वाले हैं खलीफा एर्दोगन? दुनिया में टेंशन!