ईरान के साथ दुश्मनी के बीच अमेरिका का एक B-2 बॉम्बर हुआ लापता!

    ईरान पर अमेरिकी हमले को लेकर एक रहस्यमयी मोड़ सामने आया है.  ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ नामक गुप्त सैन्य कार्रवाई के दौरान अमेरिका ने ईरान के खिलाफ बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल किया.

    one america b2 bomber mystry in iran
    Image Source: Social Media

    ईरान पर अमेरिकी हमले को लेकर एक रहस्यमयी मोड़ सामने आया है.  ‘ऑपरेशन मिडनाइट हैमर’ नामक गुप्त सैन्य कार्रवाई के दौरान अमेरिका ने ईरान के खिलाफ बंकर बस्टर बम का इस्तेमाल किया.  लेकिन इस मिशन के खत्म होने के बाद एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है. अमेरिका का एक B-2 स्टेल्थ बॉम्बर इस मिशन के बाद से लापता है.  इस खुलासे के बाद कई सवाल उठ खड़े हुए हैं.  क्या यह विमान किसी दुर्घटना का शिकार हुआ? क्या ईरान की एयर डिफेंस प्रणाली ने इसे मार गिराया? या फिर यह महज़ एक भ्रम फैलाने वाली सैन्य रणनीति का हिस्सा है?

    मिशन के दौरान क्या हुआ?

    रिपोर्ट के अनुसार, इस ऑपरेशन में अमेरिका ने दो विशेष एयर स्ट्राइक यूनिट्स तैयार की थीं.  एक यूनिट का उद्देश्य ईरान की एयर डिफेंस को भ्रमित करना था, जबकि दूसरी यूनिट ने सीधे टारगेट्स पर हमले किए.  लेकिन बताया जा रहा है कि इन्हीं यूनिट्स में से एक B-2 स्टेल्थ बॉम्बर मिशन के बाद बेस पर नहीं लौटा.  स्टेल्थ टेक्नोलॉजी से लैस B-2 बॉम्बर को रडार पर पकड़ना लगभग असंभव होता है.  यही वजह है कि यह विमान युद्धों में अमेरिका की सबसे खतरनाक और सुरक्षित संपत्तियों में से एक माना जाता है. 

    क्या ईरान ने बॉम्बर गिराया?

    कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हो सकता है ईरान की एयर डिफेंस प्रणाली ने किसी तरह इस विमान को निशाना बनाया हो.  ईरान के हालिया बयानों में अमेरिका को बार-बार चुनौती दी जा रही है और परमाणु कार्यक्रम को तेज़ी से आगे बढ़ाने की बात भी की गई है.  ऐसे में इन बयानों को अमेरिका के इस संभावित नुकसान से जोड़कर देखा जा रहा है.  हालांकि यह पूरी तरह से अटकलों पर आधारित है, क्योंकि अमेरिका की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है. 

    तस्वीरों और वीडियो से नई हलचल

    बॉम्बर के लापता होने की खबरों के बीच एक वीडियो ने और भी रहस्य पैदा कर दिया है.  पूर्व पायलट डेविड मार्टिन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें होनुलुलु एयरपोर्ट पर एक B-2 बॉम्बर टैक्सीवे पर खड़ा दिखाई दे रहा है.  इस वीडियो के साथ दावा किया गया कि यह बॉम्बर आपातकालीन लैंडिंग के बाद वहां खड़ा है. अब सवाल उठ रहा है. क्या यह वही बॉम्बर है जो मिशन के बाद लापता बताया गया था? या फिर यह महज़ एक अन्य विमान है?

    एक्सपर्ट्स की राय

    रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि B-2 बॉम्बर के रेडियो और ट्रांसपोंडर स्विच ऑफ होने पर उसकी लोकेशन ट्रैक करना लगभग नामुमकिन होता है.  ऐसे में हो सकता है कि अमेरिका ने इसे किसी बेहद गोपनीय लोकेशन पर तैनात कर दिया हो.  कुछ विशेषज्ञ यह भी मानते हैं कि यह सारा विवाद केवल सैन्य भ्रम फैलाने की रणनीति भी हो सकती है. 

    अमेरिका की चुप्पी और रहस्य की परतें

    अब तक अमेरिकी रक्षा विभाग ने इस पूरे प्रकरण पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.  लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें, रिपोर्ट्स और वीडियो इस रहस्य को और गहराते जा रहे हैं. 

    यह भी पढ़ें: ढोलकी की तरह बज रहा पाकिस्तान! भारत से पिटाई के बाद मिला QUAD से सीधा संदेश, पहलगाम हमले को लेकर कही ये बात