ढोलकी की तरह बज रहा पाकिस्तान! भारत से पिटाई के बाद मिला QUAD से सीधा संदेश, पहलगाम हमले को लेकर कही ये बात

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को बड़ा समर्थन मिला है.  अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के गठबंधन वाले क्वाड समूह ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की मांग की है.

    Quad foreign ministers to pakistan on pahalgam attack
    Image Source: Social Media

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को बड़ा समर्थन मिला है.  अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के गठबंधन वाले क्वाड समूह ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की मांग की है.  22 अप्रैल को हुए इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकांश पर्यटक थे. 

    आतंकी हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा

    क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने एक साझा बयान जारी करते हुए कहा कि इस जघन्य आतंकवादी घटना में शामिल लोगों को सजा दिलाना अत्यंत आवश्यक है.  उन्होंने भारत के साथ एकजुटता दिखाते हुए आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक सहयोग की जरूरत पर भी जोर दिया. 

    ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत का जवाब


    हमले के बाद भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया.  खुफिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हमले में शामिल आतंकवादियों के तार पाकिस्तान से जुड़े पाए गए थे. 

    क्वाड बैठक में विदेश मंत्री जयशंकर की सक्रिय भूमिका


    भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर इस समय अमेरिका यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लिया.  यह बैठक अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के निमंत्रण पर 30 जून से 2 जुलाई के बीच वॉशिंगटन डीसी में आयोजित हुई.  बैठक के दौरान भारत-अमेरिका के बीच व्यापार, सुरक्षा, तकनीक, ऊर्जा और कनेक्टिविटी जैसे अहम विषयों पर चर्चा हुई. 

    अमेरिकी रक्षा सचिव से भी हुई चर्चा


    डॉ. जयशंकर ने अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ से भी मुलाकात की, जहां दोनों नेताओं के बीच भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग को और अधिक मजबूत बनाने पर विचार-विमर्श हुआ.  उन्होंने अपनी बैठक को “उपयोगी और उद्देश्यपूर्ण” बताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह जानकारी साझा की. 

    यह भी पढ़ें: यूक्रेन युद्ध में उलझा रूस, अब पुतिन के अपने पुराने दोस्त ही उनका साथ छोड़ रहे; देखिए पूरी लिस्ट