NIA की बड़ी कामयाबी, खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार; भारत लाने की चल रही तैयारी

    अमेरिकी शहर सैक्रामेंटो में भारत के वांछित आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को गिरफ्तार कर लिया गया है.

    NIA Khalistani terrorist Happy Passia arrested in America
    हैप्पी पासिया | Photo: X

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को खालिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ एक अहम सफलता मिली है. अमेरिकी शहर सैक्रामेंटो में भारत के वांछित आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. अमेरिकी अधिकारियों के साथ मिलकर भारतीय खुफिया एजेंसियों ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल की है, और अब उसे भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

    अमेरिकी धरती पर गिरफ़्तारी, भारत में आतंक का नेटवर्क

    17 अप्रैल 2024 को हैप्पी पासिया को अमेरिकी फेडरल एजेंसी एफबीआई और इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट (ICE) ने संयुक्त रूप से गिरफ्तार किया था. अब वह दिल्ली हवाई अड्डे के रास्ते भारत लौटने वाला है. पासिया पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के साथ मिलकर पंजाब में कई आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है.

    पंजाब पुलिस और अन्य केंद्रीय एजेंसियां लगातार पासिया की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थीं. उनके सहयोग से अमेरिकी अधिकारियों ने उसे पकड़ा और अब वह जल्द ही भारत में अपनी सजा का सामना करेगा. NIA ने चंडीगढ़ में हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में पासिया पर 5 लाख रुपये का इनाम रखा था. इस हमले में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी का घर निशाना बना था.

    आतंकवाद की लंबी सूची

    हैप्पी पासिया की आतंकी गतिविधियों का दायरा काफी बड़ा रहा है. 2023 से 2025 के बीच वह पंजाब में 16 से अधिक आतंकवादी घटनाओं में शामिल रहा. इनमें 14 ग्रेनेड हमले, एक IED विस्फोट और एक रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) हमला शामिल है. इन हमलों में पुलिस थानों, धार्मिक स्थलों और प्रमुख व्यक्तियों के घरों को निशाना बनाया गया.

    कुछ प्रमुख आतंकी घटनाएं

    • 27 नवंबर, 2024: गुरबख्श नगर की बंद पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला.
    • 2 दिसंबर, 2024: SBS नगर के काठगढ़ थाने पर ग्रेनेड विस्फोट.
    • 4 दिसंबर, 2024: मजीठा थाने पर ग्रेनेड हमला.
    • 13 दिसंबर, 2024: अलीवाल बटाला थाने पर ग्रेनेड विस्फोट.
    • 17 दिसंबर, 2024: इस्लामाबाद थाने पर ग्रेनेड हमला.
    • 16 जनवरी, 2025: जैंतीपुर गांव में शराब कारोबारी के घर पर ग्रेनेड हमला.
    • 19 जनवरी, 2025: गुमटाला चौकी पर विस्फोट.

    आतंकवादियों का नेटवर्क और विदेश यात्रा

    हैप्पी पासिया का आतंकवाद के प्रति जुड़ाव बहुत गहरे स्तर पर था. वह शुरुआत में जग्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़ा था और बाद में पाकिस्तान स्थित BKI के आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा के संपर्क में आया. दोनों ने मिलकर पंजाब में आतंकवाद और अवैध उगाही का एक नेटवर्क स्थापित किया. इस नेटवर्क ने शराब कारोबारियों, व्यापारियों और हिंदू नेताओं को निशाना बनाया.

    पाकिस्तान स्थित ISI से उसे पूरा समर्थन मिलता था, और वह कई देशों में यात्रा कर चुका था. 2018 में वह दुबई गया, 2019 में भारत लौटा, फिर 2020 में यूके और 2021 में मेक्सिको के रास्ते अवैध रूप से अमेरिका पहुंचा. अपनी गतिविधियों को छिपाने के लिए उसने बर्नर फोन और एन्क्रिप्टेड ऐप्स का इस्तेमाल किया.

    NIA की कार्रवाई और भविष्य की योजना

    NIA ने पासिया के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत चार्जशीट दाखिल की है. पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों ने इसे ISI समर्थित आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता करार दिया है. अब भारत और अमेरिका के बीच प्रत्यर्पण प्रक्रिया तेजी से पूरी हो रही है. इस गिरफ्तारी ने भारत और अमेरिका के आतंकवाद विरोधी सहयोग को और मजबूत किया है और इस कदम से यह भी साबित होता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवादियों के खिलाफ सहयोग बढ़ रहा है.

    ये भी पढ़ेंः कभी अमिताभ-धर्मेंद्र जैसी दोस्ती, अब सास-बहू जैसी नोंक-झोंक... बच्चों की तरह क्यों लड़ रहे ट्रंप और मस्क?