जुए में हारा पत्नी, दोस्तों ने किया गैंगरेप, तेजाब डाला, नदी में धकेला.. हैवानियत की कहानी पढ़ कांप उठेगा कलेजा

    Baghpat News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक गांव में एक महिला ने अपने साथ हुए अमानवीय शोषण के खिलाफ आवाज उठाई है. एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि समाज में व्याप्त पितृसत्तात्मक सोच और दहेज प्रथा के खतरनाक परिणामों को भी उजागर करती है.

    Newlywed woman in Baghpat tortured and harassed by in-laws after husband lost her in gambling
    Image Source: Social Media

    Baghpat News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक गांव में एक महिला ने अपने साथ हुए अमानवीय शोषण के खिलाफ आवाज उठाई है. एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो न केवल दिल दहला देने वाली है, बल्कि समाज में व्याप्त पितृसत्तात्मक सोच और दहेज प्रथा के खतरनाक परिणामों को भी उजागर करती है. पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने जुए में हारने के बाद उसे दांव पर लगा दिया, जिसके बाद उसके साथ 8 लोगों ने बारी-बारी से बलात्कार किया. इसके बाद उसका शोषण परिवार के अन्य सदस्य भी करते रहे, और जब वह गर्भवती हुई, तो उसके परिवार वालों ने उसका जबरन गर्भपात करा दिया.

    शादी के बाद शुरू हुआ शोषण

    पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 24 अक्टूबर 2024 को मेरठ जिले के खिवाई गांव निवासी दानिश से हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही उसका जीवन एक बुरे सपने में बदल गया. पति का शराब और जुए की लत के कारण उसका वैवाहिक जीवन नरक बन गया. महिला का कहना है कि जुए में हारने के बाद पति ने उसे दांव पर लगा दिया और 8 लोगों ने बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. इनमें से तीन आरोपियों के नाम उसने बताए हैं, जिनमें उमेश गुप्ता, मोनू और अंशुल शामिल हैं, जो गाज़ियाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं.

    ससुराल वालों का भी शोषण

    यह पीड़ा यहीं खत्म नहीं हुई. महिला का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने भी उसका शारीरिक और मानसिक शोषण किया. उसके जेठ शाहिद, ननदोई शौकीन और ससुर यामीन ने दहेज लाने का दबाव डालते हुए उसका शारीरिक शोषण किया. महिला का कहना है कि जब वह गर्भवती हुई, तो ससुराल वालों ने उसे मजबूर कर दिया और उसका गर्भपात करवा दिया.

    जानलेवा हमले और तेजाब का हमला

    आगे की यातनाएं और भी डरावनी थीं. पीड़िता के मुताबिक, उसके पैरों पर तेजाब डाला गया और उसे मारने की नीयत से नदी में धकेल दिया गया. यह हमला इतना घातक था कि पीड़िता की जान को खतरा था, लेकिन किसी तरह वह बचकर अपने मायके पहुंची. वहां के परिजनों ने उसकी मदद की और फिर इस जघन्य अपराध के खिलाफ आवाज उठाई.

    ससुराल वाले डाल रहे हैं दबाव 

    पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष अब उसके परिवार पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है और उन्हें धमकियां भी दी जा रही हैं. इसके बावजूद, उसने हिम्मत दिखाई और पुलिस में जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई. एसपी कार्यालय में पहुंचने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बिनोली थाने में मामला दर्ज किया. जांच जारी है और पीड़िता को न्याय दिलाने का वादा किया गया है.

    ये भी पढ़ें: अचानक बरेली के खेत में उतरा IAF का हेलीकॉप्टर, देखने के लिए लोगों की लग गई भीड़, जानें क्‍या है माजरा