कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया 'सरेंडर' वाले बयान ने एक नया राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. विपक्ष के नेता के इस बयान को लेकर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कड़ा पलटवार किया है. उन्होंने राहुल पर सेना के सम्मान और देश की प्रतिष्ठा को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया और तंज कसते हुए कहा कि “जो शब्द पाकिस्तान ने कभी नहीं कहे, वो राहुल गांधी बोल रहे हैं.”
"नया मुल्ला ज़्यादा प्याज खाता है..." – त्रिवेदी का कटाक्ष
मीडिया को संबोधित करते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हिंदी में कहावत है ‘नया मुल्ला ज़्यादा प्याज खाता है.’ लेकिन यहां तो गैर-मुल्ला इतना प्याज़ खा रहा है कि उसे एहसास ही नहीं कि वो देश की सेना और आत्मसम्मान का कितना बड़ा अपमान कर रहा है. पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने भी ऐसा नहीं कहा त्रिवेदी ने राहुल गांधी के बयान को पाकिस्तान समर्थक एजेंडा करार देते हुए कहा, अब तक कांग्रेस नेताओं के बयान पाकिस्तानी मीडिया और संसद में गूंजते थे, लेकिन पहली बार राहुल गांधी ने वो बात कह दी जो पाकिस्तान का सेना प्रमुख, मसूद अजहर या हाफिज सईद तक नहीं बोले. क्या राहुल उनसे भी आगे निकलना चाहते हैं?
#WATCH | Delhi | There is a saying in Hindi- 'Naya mullah zyada pyaaj khaata hai.' But here 'gair mullah iss kadar pyaaj khaane mein laga hai', that he doesn't realise how badly he is insulting this country's self-respect and the army's valour," says BJP MP Sudhanshu Trivedi on… pic.twitter.com/piR2ulpsPU
— ANI (@ANI) June 4, 2025
क्या राहुल गांधी पाकिस्तान के नेता बनना चाहते हैं?
बीजेपी सांसद ने तीखा सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी अब तक पाकिस्तान की सेना और आतंकवादी संगठनों को कवर फायर देते आए हैं. अब क्या वह उनके नेता बनने की भी कोशिश कर रहे हैं?
सरेंडर किसने किया PoK में?
त्रिवेदी ने राहुल के बयान पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी, आप खुद सरेंडर की राजनीति करते आए हैं. PoK क्यों सरेंडर किया गया? कांग्रेस की नीतियों और आपके खानदान के इतिहास में सरेंडर की कई कहानियां दर्ज हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "भारत माता का शेर" बताते हुए कहा कि मोदी जी की रणनीति और नेतृत्व ने दुनिया में भारत की ताकत को साबित किया है.
लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर भी साधा निशाना
त्रिवेदी ने राहुल गांधी की चुनावी सोच पर तंज कसते हुए कहा कि व्यक्ति को तीसरी बार दो अंकों में रह जाना सफलता लगता है और जिसे नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना हार लगता है, उसकी सोच और समझ पर सवाल उठना लाज़िमी है.
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
यह बयानबाजी और बहसबाजी उस समय से शुरू हुई जब कांग्रेस सांसद ने एक सभा को संबोधित किया और कहा कि भारत-पाकिस्तान सीजफायर के समय डोनाल्ड ट्रंप का एक फोन आया और पीएम मोदी ने तुरंत सरेंडर कर दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का डीएनए ही "झुकने" वाला है.
यह भी पढ़ें: 'देख लो 18 साल वेट किया तुम अभी से जिद्द करते हो...', RCB की जीत पर दिल्ली पुलिस का अनोखा पोस्ट