Delhi Police on RCB Wins: आईपीएल 2025 का फाइनल क्रिकेट इतिहास का वो पल बन गया, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और उसके फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे. 18 साल तक ‘कभी ना जीतने वाली टीम’ के टैग के साथ जीने के बाद, आखिरकार RCB ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. मैदान पर खिलाड़ियों की आंखों में गर्व था और स्टेडियम में हजारों फैन्स की आंखों में खुशी के आंसू. लेकिन इस ऐतिहासिक जीत को एक मजेदार मोड़ दिया दिल्ली पुलिस ने अपने खास अंदाज में.
दिल्ली पुलिस का पोस्ट बना चर्चा का विषय
जब सोशल मीडिया पर RCB की जीत के मीम्स और पोस्ट्स की बाढ़ आई हुई थी, तभी दिल्ली पुलिस ने एक अनोखा मैसेज पोस्ट किया जिसने लोगों को हंसी के साथ सोचने पर भी मजबूर कर दिया. उन्होंने लिखा कि RCB ने 18 साल तक इंतजार किया, तुम्हें बाइक और कार के लिए सब्र नहीं होता? थोड़ा धैर्य रखो, सही समय आएगा! इस पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने नाबालिगों को ज़िम्मेदारी से रहने की सलाह दी, खासकर उन युवाओं को जो बिना उम्र हुए गाड़ियों की चाबी मांगते रहते हैं.
🏆#Virat jeet ke liye
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 3, 2025
Patience zaroori hai!@iplt20@RCBTweets@imVkohli#RCBvsPBKS #iplfinal2025 #IPLFinals #IPL #IPL2025#EeCupnamde pic.twitter.com/il0RsRU6Z1
ह्यूमर के साथ मैसेज भी दे गया पोस्ट
पोस्ट भले ही मजाकिया था, लेकिन इसमें एक गंभीर संदेश छिपा था — धैर्य और नियमों का पालन करना. जिस तरह RCB ने 18 साल तक आलोचना और नाकामी झेलकर अंत में ट्रॉफी जीत ली, वैसे ही जिंदगी में भी हर चीज का सही समय होता है. नियम तोड़ने से बेहतर है थोड़ा इंतजार करना और सही वक्त का सम्मान करना.
यूजर्स ने उड़ाया मजा, बताया सोशल मीडिया टीम को ‘गोल्ड’
दिल्ली पुलिस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. एक यूजर ने लिखा, "क्या उदाहरण दिया है! सोशल मीडिया की टीम को सैल्यूट!" वहीं एक अन्य ने लिखा, "RCB को ट्रॉफी मिल गई, अब हम भी बाइक के लिए 18 का इंतजार कर लेंगे. कुछ फैन्स ने मजाक में ये भी कहा कि "विराट कोहली के लिए थोड़ी बदकिस्मती रही कि जीत के वक्त वो कप्तान नहीं थे, लेकिन ट्रॉफी तो आ ही गई."
यह भी पढ़ें: दिल्ली के गांव होंगे अपग्रेड, लंदन जैसी होंगी सुविधाएं, अवैध जमीन का झंझट भी होगा खत्म