कनाडा के कनानास्किस में चल रहे G7 शिखर सम्मेलन के दौरान एक दिलचस्प कूटनीतिक दृश्य सामने आया, जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच द्विपक्षीय बैठक हुई. इस मुलाकात ने दोनों देशों के बीच गहराते रिश्तों की एक नई झलक पेश की.
तस्वीरों से बंधी दोस्ती की डोर
इटली की प्रधानमंत्री ने बैठक के बाद एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा – "इटली और भारत महान दोस्ती से जुड़े हुए हैं." इस तस्वीर में पीएम मोदी मुस्कुराते हुए दिखाई दिए और मेलोनी के संदेश से पूर्ण सहमति जताई. प्रधानमंत्री मोदी ने भी पोस्ट को साझा कर लिखा – "पीएम जॉर्जिया मेलोनी, आपकी बातों से मैं पूरी तरह सहमत हूं. भारत-इटली की यह दोस्ती निरंतर मजबूत होती रहे और हमारे नागरिकों के लिए नए अवसर पैदा करे."
साझेदारी के मुद्दे: IMEC, इंडो-पैसिफिक और ऐतिहासिक संबंध
बैठक के दौरान भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) और स्वतंत्र एवं खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र जैसे अहम वैश्विक मुद्दों पर भी दोनों नेताओं के बीच सार्थक चर्चा हुई. साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की धरती पर भारत के सैनिक इतिहास को सम्मान देने के लिए यशवंत घाडगे मेमोरियल के निर्माण की योजना का जिक्र किया और इटली सरकार के सहयोग के लिए आभार जताया.
Italia e India, legate da una grande amicizia 🇮🇹🇮🇳 pic.twitter.com/krc54mpq6G
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) June 17, 2025
मेलोनी ने की 'मूल्य आधारित साझेदारी' की बात
जॉर्जिया मेलोनी ने भारत को "मूल्य आधारित साझेदार" करार दिया और दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग को और गहरा करने की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने आर्थिक, रक्षा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर जोर दिया.
ये भी पढ़ेंः हैदर और खैबर क्या है, जिसके नाम पर खामेनेई ने किया जंग का ऐलान? इतिहास से है कनेक्शन