अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कुछ देशों पर रेसिप्रोकल (परस्पर) टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इस फैसले के तहत, अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है. इसके बाद, भारत के कॉमर्स मंत्रालय ने कहा कि वे इस टैरिफ का भारत पर क्या असर होगा, इसका विश्लेषण कर रहे हैं. भारत ने इसे ‘मिश्रित परिणाम’ (Mixed Bag) कहा है, यानी इसके सकारात्मक और नकारात्मक दोनों पहलू हैं. अधिकारी के अनुसार, अमेरिका ने 5 अप्रैल से सभी आयातों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला लिया है, जबकि 16 प्रतिशत टैरिफ 10 अप्रैल से लागू होगा.
यह टैरिफ भारत के लिए एक ‘Mixed Bag’
भारत के लिए मिश्रित परिणाम भारत पहले से ही अमेरिका के साथ एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा है और इस साल के अंत तक इसे पहले चरण में अंतिम रूप देने का लक्ष्य है. अधिकारी ने कहा कि अमेरिका का यह टैरिफ भारत के लिए एक ‘Mixed Bag’ है और इसे भारत के लिए बड़ा झटका नहीं माना जा सकता है. इसका मतलब है कि कुछ मामलों में सकारात्मक परिणाम हो सकते हैं, तो कुछ में नकारात्मक भी हो सकते हैं.
#WATCH | Delhi | On the US imposing 26% 'reciprocal tariffs' on India, Union MoS Finance Pankaj Chaudhary says, "We will analyse the implications. For Trump, it is US first, and for Modi ji, it is India first." pic.twitter.com/gNdfox1kGx
— ANI (@ANI) April 3, 2025
'प्रधानमंत्री मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं'
अमेरिका का तर्क अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है, और राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत बहुत ही कड़ा देश है. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी मेरे अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उन्हें कहा कि आप हमारे साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे हैं. आप हमारे उत्पादों पर औसतन 52 प्रतिशत टैरिफ लेते हैं, इसलिए हमने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है.” इसका मतलब है कि भारत से अमेरिका में जो उत्पाद पहले 100 डॉलर में बिकते थे, अब उन पर 26 प्रतिशत अधिक शुल्क लगेगा, और उनकी कीमत 126 डॉलर हो जाएगी.
रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान ट्रंप ने 2 अप्रैल को कई देशों के लिए रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया और एक चार्ट जारी किया जिसमें यह बताया गया कि कौन से देशों पर कितने प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. इसमें भारत, चीन, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ समेत कई देशों को शामिल किया गया है. चार्ट के अनुसार, भारत अमेरिकी उत्पादों पर औसतन 52 प्रतिशत टैरिफ लगता है, और उसी आधार पर अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया है.
ये भी पढ़ेंः खामेनेई का काल बनेगा ओसामा को दफन करने वाला जहाज, ट्रंप का USS कार्ल विंसन ईरान के नाक के नीचे तैनात