इस मिसाइल ने पाकिस्तान में मचाया तांडव... राफेल नहीं, असली 'डॉन' तो कोई और निकला!

    भारतीय सेना ने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर व्यापक एयर स्ट्राइक की.

    missile havoc in Pakistan Rafael
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: ANI

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए निर्मम आतंकी हमले का जवाब अब सीमाओं के पार दिया गया है. भारतीय सेना ने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर व्यापक एयर स्ट्राइक की. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इस कार्रवाई में करीब 70 आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

    राफेल से SCALP मिसाइल का सटीक वार

    भारतीय वायुसेना ने इस ऑपरेशन में अत्याधुनिक राफेल लड़ाकू विमानों का उपयोग किया और इन विमानों से SCALP मिसाइलें दागी गईं. ये मिसाइलें लंबी दूरी तक सटीक वार करने की क्षमता रखती हैं और दुश्मन के एयरबेस, बंकर और फोर्टिफाइड ठिकानों को पूरी तरह नष्ट करने के लिए डिज़ाइन की गई हैं.

    क्या है SCALP मिसाइल?

    SCALP-EG (या स्टॉर्म शैडो) एक एयर-लॉन्च क्रूज मिसाइल है जिसे फ्रांस और ब्रिटेन ने संयुक्त रूप से विकसित किया है. यह मिसाइल लंबी दूरी से अत्यंत सटीकता के साथ लक्ष्य भेद सकती है. इसकी मारक क्षमता लगभग 250 से 500 किमी तक होती है. यह मिसाइल दुश्मन के इलाके में घुसकर सुरक्षित बंकरों, हथियार डिपो और कमांड सेंटर्स को ध्वस्त कर सकती है — वह भी बिना पायलट को जोखिम में डाले.

    वो 9 आतंकी ठिकाने, जो बने लक्ष्य:

    • बहावलपुर (पाकिस्तान) – जैश का प्रमुख अड्डा, मसूद अजहर का संचालन केंद्र.
    • मुरीदके (पाकिस्तान) – लश्कर का मुख्यालय, 26/11 हमले की योजना यहीं से बनी थी.
    • गुलपुर (PoJK) – लश्कर-जैश का साझा लॉजिस्टिक हब, हालिया हमलों से जुड़ा.
    • सवाई कैंप (PoJK) – अत्याधुनिक ट्रेनिंग सेंटर, घुसपैठ और स्नो वारफेयर की तैयारी होती है.
    • बिलाल कैंप (PoJK) – जैश का लॉन्चपैड, पाक सेना की देखरेख में संचालित.
    • कोटली कैंप (PoJK) – आत्मघाती हमलावरों की ट्रेनिंग यूनिट.
    • बरनाला कैंप (PoJK) – LOC से नजदीक, घुसपैठ की अग्रिम चौकी.
    • सरजाल कैंप (PoJK) – भारत में आतंकी हमलों की कई साजिशों से जुड़ा रहा है.
    • महमूना कैंप (सियालकोट, पाकिस्तान) – हिजबुल का ट्रेनिंग सेंटर, घाटी में सक्रिय आतंकियों का गढ़.

    एनएसए डोभाल की निगरानी में चला ऑपरेशन

    इस अभियान का संचालन भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की निगरानी में हुआ. डोभाल ऑपरेशन के हर पल की जानकारी सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे थे. यह मिशन बेहद गोपनीय रखा गया और इसमें शामिल सभी एजेंसियों ने मिलकर सटीक और शक्तिशाली प्रहार को अंजाम दिया.

    ये भी पढ़ेंः भारत के हमले के बाद अमेरिका ने भी शहबाज के मुंह पर मारा तमाचा, कहा- जवाब देने की सोचना भी मत