तेल अवीव एयरपोर्ट पर हूतियों द्वारा हमले पर भड़के नेतन्याहू, बोले- अब एक बार नहीं कई अटैक करेंगे

    मध्य-पूर्व में एक बार फिर तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. यमन स्थित ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला किए जाने के बाद, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

    तेल अवीव एयरपोर्ट पर हूतियों द्वारा हमले पर भड़के नेतन्याहू, बोले- अब एक बार नहीं कई अटैक करेंगे
    Image Source: Social Media

    मध्य-पूर्व में एक बार फिर तनाव अपने चरम पर पहुंच गया है. यमन स्थित ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों द्वारा इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर मिसाइल हमला किए जाने के बाद, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि इजरायल की प्रतिक्रिया इस बार केवल एक बार की नहीं होगी, बल्कि दुश्मन को कई बार झटका दिया जाएगा.

    नेतन्याहू का कड़ा संदेश: एक से अधिक हमले होंगे

    प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा, “हम अमेरिका के साथ समन्वय में इन हमलों का जवाब दे रहे हैं. हमने पहले भी कार्रवाई की थी और आगे भी करेंगे. यह कोई एक बार की कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि इसके कई दौर होंगे.” नेतन्याहू का यह बयान उस समय आया है जब हूती विद्रोहियों ने फिलिस्तीन के समर्थन में इजरायल पर यह हमला किया.

    बेन गुरियन एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी, उड़ानें रोकी गईं

    हमले के बाद इजरायली पुलिस ने देश के मुख्य अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेन गुरियन एयरपोर्ट पर सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया है. अधिकारियों का कहना है कि मिसाइल के गिरने के स्थान की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद हवाई सेवाएं बहाल की जाएंगी.

    चार स्तरीय सुरक्षा तंत्र को चकमा देकर गिरी मिसाइल

    रिपोर्टों के मुताबिक, हूती विद्रोहियों द्वारा छोड़ी गई मिसाइल इजरायल के अत्याधुनिक चार-स्तरीय वायु सुरक्षा प्रणाली को पार करते हुए एयरपोर्ट के पास एक बाग में आकर गिरी. यह जगह एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 के बेहद करीब स्थित है और सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील मानी जाती है. धमाके के कारण जमीन में करीब 25 मीटर गहरा गड्ढा बन गया, और क्षेत्र में घना धुआं फैल गया.

    आईडीएफ का बयान: हमले को रोकने में रहे विफल

    इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने पुष्टि की कि मिसाइल को इंटरसेप्ट करने की कोशिशें की गई थीं, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं. हालांकि मिसाइल एयरपोर्ट की किसी इमारत से नहीं टकराई, लेकिन इसके बेहद करीब गिरने से यात्रियों के बीच दहशत का माहौल बन गया.

    यह भी पढ़ें: 'कश्मीर मुद्दा हल नहीं हुआ तो फिर कुछ हो जाएगा', पाकिस्तान ने पहलगाम जैसा हमला दोहराने की दी धमकी