मध्य पूर्व में इजरायल-ईरान के बीच हालिया तनाव के बाद अमेरिका पूरी सतर्कता पर है. क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर अमेरिका ने पहले ही कई देशों में अपने दूतावासों को आंशिक रूप से खाली कर दिया है और कई अन्य देशों से अपने कर्मचारियों के परिवारों को वापस बुला लिया है. इसके साथ ही अमेरिका ने अपने सैनिकों और हथियारों की तैनाती भी बढ़ा दी है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अमेरिका के मध्य पूर्व में कितने और कौन-कौन से सैन्य ठिकाने हैं, और वहां कितने सैनिक मौजूद हैं?
अमेरिका के मध्य पूर्व में फैले सैन्य ठिकाने
पिछले कई दशकों से अमेरिका मध्य पूर्व में अपने सैन्य ठिकानों का एक जाल बिछाए हुए है. काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस की रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में अमेरिका के पास कम से कम 19 स्थायी और अस्थायी सैन्य ठिकाने हैं. इनमें से आठ प्रमुख आधार बहरीन, मिस्र, इराक, जॉर्डन, कुवैत, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में स्थित हैं.
इतिहास से आज तक: अमेरिका की सैन्य मौजूदगी
अमेरिका ने इस क्षेत्र में पहली बार जुलाई 1958 में सैनिक तैनात किए थे, जब लेबनान संकट के दौरान वहां लड़ाकू सैनिक भेजे गए थे. उस समय लेबनान में करीब 15,000 अमेरिकी मरीन और सेना के जवान थे. अब 2025 तक इस पूरे क्षेत्र में लगभग 40,000 से 50,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं, जो बड़े-बड़े सैन्य ठिकानों के साथ-साथ छोटे-छोटे अग्रिम ठिकानों में भी हैं.
कहां-कहां हैं सबसे बड़े अमेरिकी सैन्य ठिकाने?
इस तेजी से बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिका के ये ठिकाने न केवल क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए अहम हैं, बल्कि वे वैश्विक रणनीतिक समीकरणों को भी प्रभावित कर रहे हैं. आने वाले समय में मध्य पूर्व की स्थिरता और अमेरिका की भूमिका पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं.
ये भी पढ़ेंः क्या ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के घर पर गिरी मिसाइल? अचानक दिखने लगी हलचल, इजरायल ने क्या कहा?