मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने अपने सैन्य ठिकानों को किया सशक्त, कहां-कहां फैले हैं अमेरिकी सैनिक?

    अमेरिका ने पहले ही कई देशों में अपने दूतावासों को आंशिक रूप से खाली कर दिया है और कई अन्य देशों से अपने कर्मचारियों के परिवारों को वापस बुला लिया है.

    Middle East America strengthened military bases American soldiers deployed
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    मध्य पूर्व में इजरायल-ईरान के बीच हालिया तनाव के बाद अमेरिका पूरी सतर्कता पर है. क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर अमेरिका ने पहले ही कई देशों में अपने दूतावासों को आंशिक रूप से खाली कर दिया है और कई अन्य देशों से अपने कर्मचारियों के परिवारों को वापस बुला लिया है. इसके साथ ही अमेरिका ने अपने सैनिकों और हथियारों की तैनाती भी बढ़ा दी है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अमेरिका के मध्य पूर्व में कितने और कौन-कौन से सैन्य ठिकाने हैं, और वहां कितने सैनिक मौजूद हैं?

    अमेरिका के मध्य पूर्व में फैले सैन्य ठिकाने

    पिछले कई दशकों से अमेरिका मध्य पूर्व में अपने सैन्य ठिकानों का एक जाल बिछाए हुए है. काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस की रिपोर्ट के अनुसार, इस क्षेत्र में अमेरिका के पास कम से कम 19 स्थायी और अस्थायी सैन्य ठिकाने हैं. इनमें से आठ प्रमुख आधार बहरीन, मिस्र, इराक, जॉर्डन, कुवैत, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में स्थित हैं.

    इतिहास से आज तक: अमेरिका की सैन्य मौजूदगी

    अमेरिका ने इस क्षेत्र में पहली बार जुलाई 1958 में सैनिक तैनात किए थे, जब लेबनान संकट के दौरान वहां लड़ाकू सैनिक भेजे गए थे. उस समय लेबनान में करीब 15,000 अमेरिकी मरीन और सेना के जवान थे. अब 2025 तक इस पूरे क्षेत्र में लगभग 40,000 से 50,000 अमेरिकी सैनिक तैनात हैं, जो बड़े-बड़े सैन्य ठिकानों के साथ-साथ छोटे-छोटे अग्रिम ठिकानों में भी हैं.

    कहां-कहां हैं सबसे बड़े अमेरिकी सैन्य ठिकाने?

    • अल उदीद एयर बेस, कतर: यह मध्य पूर्व में अमेरिका का सबसे बड़ा सैन्य अड्डा है. 1996 में स्थापित इस एयर बेस में लगभग 10,000 सैनिक तैनात हैं और यह यूएस सेंट्रल कमांड का मुख्यालय भी है. यहां लगभग 100 विमान और ड्रोन संचालित होते हैं जो इराक, सीरिया और अफगानिस्तान के ऑपरेशन के लिए जरूरी हैं.
    • नौसेना सपोर्ट एक्टिविटी (NSA), बहरीन: यह अमेरिकी नौसैनिक अड्डा ब्रिटिश नौसेना के पूर्व अड्डे पर स्थित है. यहां करीब 9,000 सैन्य और नागरिक कर्मचारी काम करते हैं. यह अमेरिका के पांचवें बेड़े का मुख्यालय भी है और क्षेत्रीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
    • कैंप आरिफजान, कुवैत: कुवैत के लगभग 55 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में स्थित यह प्रमुख सेना बेस अमेरिकी सैनिकों के लिए रसद और आपूर्ति का केंद्र है. 1999 में स्थापित यह कैंप अमेरिकी सेंट्रल कमांड के लिए रणनीतिक महत्त्व रखता है.
    • अल-धफरा एयरबेस, यूएई: यह बेस खासतौर पर टोही और खुफिया अभियानों के लिए जाना जाता है. यहां F-22 रैप्टर जैसे स्टील्थ फाइटर, ड्रोन और AWACS विमान तैनात हैं जो हवाई निगरानी और लड़ाकू अभियानों का समर्थन करते हैं.
    • एरबिल एयर बेस, इराक: यह एयर बेस उत्तरी इराक और सीरिया में अमेरिकी सेना की हवाई गतिविधियों के लिए उपयोग होता है. यहां सैनिक कुर्द और इराकी बलों को सलाह भी देते हैं.

    इस तेजी से बढ़ते तनाव के बीच, अमेरिका के ये ठिकाने न केवल क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए अहम हैं, बल्कि वे वैश्विक रणनीतिक समीकरणों को भी प्रभावित कर रहे हैं. आने वाले समय में मध्य पूर्व की स्थिरता और अमेरिका की भूमिका पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं.

    ये भी पढ़ेंः क्या ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई के घर पर गिरी मिसाइल? अचानक दिखने लगी हलचल, इजरायल ने क्या कहा?