'आप बेस्ट हो मोदी जी, आपकी तरह बनना चाहती हूं', मेलोनी ने पीएम मोदी से मिलते ही कह दी ये बात; वीडियो वायरल

    भारत और इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई. भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEC) और स्वतंत्र एवं खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र जैसे वैश्विक मुद्दों पर गहन संवाद हुआ.

    Meloni Meets PM Modi at G7
    पीएम मोदी-मेलोनी | Photo: ANI

    कनाडा के कनानास्किस में जारी G7 शिखर सम्मेलन के मंच पर सिर्फ वैश्विक नीतियों की नहीं, बल्कि दो देशों के दिलों की कूटनीति भी देखने को मिली. मौका था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच हुई द्विपक्षीय मुलाकात का, जो सिर्फ एक राजनीतिक बैठक न होकर दोस्ती और सम्मान का आदान-प्रदान भी साबित हुई.

    मेलोनी का अंदाज़ हुआ वायरल

    इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेलोनी पीएम मोदी से हाथ मिलाते हुए मुस्कुराकर कहती हैं – "आप हमेशा की तरह बेस्ट हो, मैं आपकी तरह बनने की कोशिश करती हूं." इस अनौपचारिक और आत्मीय लहजे ने मुलाकात को बेहद मानवीय और गर्मजोशी से भर दिया.

    तस्वीरों में दिखी भरोसे की चमक

    बैठक के बाद मेलोनी ने दोनों नेताओं की एक फोटो शेयर की और लिखा – "इटली और भारत महान दोस्ती से जुड़े हुए हैं." इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी वही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – "आपकी बातों से मैं पूरी तरह सहमत हूं. भारत और इटली की दोस्ती लगातार मजबूत हो रही है और यह हमारे नागरिकों के लिए नई संभावनाएं लेकर आएगी."

    चर्चा सिर्फ दोस्ती की नहीं, रणनीति की भी

    इस मुलाकात में भारत और इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई. भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEC) और स्वतंत्र एवं खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र जैसे वैश्विक मुद्दों पर गहन संवाद हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में स्थित यशवंत घाडगे मेमोरियल के निर्माण पर भी चर्चा की और इटली सरकार के सहयोग के लिए आभार जताया.

    ये भी पढ़ेंः G-7 में PM मोदी-मेलोनी की मुलाकात में ऐसा क्या हुआ, अपनी हंसी नहीं रोक पाए प्रधानमंत्री; फोटो में छिपा है राज