कनाडा के कनानास्किस में जारी G7 शिखर सम्मेलन के मंच पर सिर्फ वैश्विक नीतियों की नहीं, बल्कि दो देशों के दिलों की कूटनीति भी देखने को मिली. मौका था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच हुई द्विपक्षीय मुलाकात का, जो सिर्फ एक राजनीतिक बैठक न होकर दोस्ती और सम्मान का आदान-प्रदान भी साबित हुई.
मेलोनी का अंदाज़ हुआ वायरल
इस मुलाकात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें मेलोनी पीएम मोदी से हाथ मिलाते हुए मुस्कुराकर कहती हैं – "आप हमेशा की तरह बेस्ट हो, मैं आपकी तरह बनने की कोशिश करती हूं." इस अनौपचारिक और आत्मीय लहजे ने मुलाकात को बेहद मानवीय और गर्मजोशी से भर दिया.
"You are the best. I am trying to be as you"
— BALA (@erbmjha) June 18, 2025
Jalwa hai Modiji ka 🗿 🔥 pic.twitter.com/GvxZHkxVzI
तस्वीरों में दिखी भरोसे की चमक
बैठक के बाद मेलोनी ने दोनों नेताओं की एक फोटो शेयर की और लिखा – "इटली और भारत महान दोस्ती से जुड़े हुए हैं." इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी वही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – "आपकी बातों से मैं पूरी तरह सहमत हूं. भारत और इटली की दोस्ती लगातार मजबूत हो रही है और यह हमारे नागरिकों के लिए नई संभावनाएं लेकर आएगी."
चर्चा सिर्फ दोस्ती की नहीं, रणनीति की भी
इस मुलाकात में भारत और इटली के बीच रणनीतिक साझेदारी के प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा हुई. भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEC) और स्वतंत्र एवं खुले इंडो-पैसिफिक क्षेत्र जैसे वैश्विक मुद्दों पर गहन संवाद हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने इटली में स्थित यशवंत घाडगे मेमोरियल के निर्माण पर भी चर्चा की और इटली सरकार के सहयोग के लिए आभार जताया.
ये भी पढ़ेंः G-7 में PM मोदी-मेलोनी की मुलाकात में ऐसा क्या हुआ, अपनी हंसी नहीं रोक पाए प्रधानमंत्री; फोटो में छिपा है राज