भविष्य की बातों में हमेशा एक रहस्य छिपा होता है—और इंसान इसी रहस्य को जानने की चाह में कभी ज्योतिषी की शरण लेता है, तो कभी वैज्ञानिकों से उम्मीद करता है. लेकिन अगर कोई ये कहे कि वो खुद भविष्य से होकर आया है? और आने वाले महीनों में दुनिया में तबाही के ऐसे-ऐसे दृश्य दिखाता है, जो आपके रोंगटे खड़े कर दें—तो?
ये कहानी है एक शख्स की, जो खुद को टाइम ट्रैवलर बताता है और दावा करता है कि वो साल 2671 से लौटकर आया है. उसका नाम है एनो एलरिक और वो सोशल मीडिया पर @radianttimetraveler नाम से लोगों को आने वाले दिनों की चेतावनी देता है.
जो बातें कही, वो कुछ हद तक सच भी निकलीं
एलरिक के कुछ दावे इतने सटीक साबित हुए हैं कि लोगों को इस बात पर यकीन होने लगा है कि वो सच में भविष्य देख चुका है. खासकर साल 2025 को लेकर उसने कई ऐसे घटनाक्रम बताए हैं जो धीरे-धीरे हकीकत में बदलते नज़र आ रहे हैं.
मार्च की चेतावनी: 'Goliath' नाम का उल्कापिंड
एलरिक ने कहा था कि 30 मार्च को ‘गोलियथ’ नाम का एक विशाल एस्टेरॉयड सेंट्रल अमेरिका से गुज़रेगा और अमेरिका को नुकसान पहुंचा सकता है. हालांकि वैज्ञानिक रूप से ऐसा कुछ नहीं हुआ, लेकिन इसी दौरान अमेरिका में कई छोटे उल्कापिंड देखे गए थे, जिन्हें नज़रअंदाज़ किया गया.
अप्रैल में ज्वालामुखी और आग का आकाश
उसने भविष्यवाणी की थी कि 20 अप्रैल को दुनिया का सबसे बड़ा ज्वालामुखी फटेगा और आसमान लाल-गुलाबी रंग में ढक जाएगा. और ठीक उसी दिन हवाई के Kīlauea में एक्टिव इरप्शन शुरू हुआ, जबकि इंडोनेशिया के Mount Lewotobi से भी लावा फूटा और कई किलोमीटर तक आसमान में धुंआ छा गया.
जुलाई की भीषण गर्मी और आग
एलरिक ने बताया था कि 7 से 13 जुलाई के बीच अमेरिका में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ेगी और तापमान 114 फारेनहाइट से ऊपर जाएगा. उसकी ये बात भी लगभग सही निकली क्योंकि इस हफ्ते अमेरिका के कई हिस्सों में भीषण हीटवेव देखी गई. न्यूयॉर्क जैसी जगहें भी दिल्ली जैसी गर्मी झेल रही हैं. साथ ही जंगलों में भी आग भड़क उठी है और टेक्सस में फ्लैश फ्लड की खबरें सामने आई हैं.
अब अगला नंबर है 21 सितंबर का
एलरिक की सबसे डरावनी भविष्यवाणी 21 सितंबर से जुड़ी है. उसके मुताबिक उस दिन अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में एक कैटगरी 6 का हरीकेन आएगा, जो खासतौर पर फ्लोरिडा और जॉर्जिया को निशाना बनाएगा. हवाएं इतनी तेज़ होंगी कि 400 मील प्रति घंटा तक पहुंचेंगी. दिलचस्प बात ये है कि इन राज्यों में पहले से ही असामान्य तूफान और भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है.
टिकटॉक पर बैन की बात पहले ही बता चुका था
एलरिक सिर्फ प्राकृतिक आपदाओं की बात नहीं करता. उसने टिकटॉक के बैन और फिर बहाल होने की बात पहले ही अपने वीडियो में कही थी, जो सच साबित हुई. यही वजह है कि अब जब वो नए दावे कर रहा है, तो लाखों लोग उन्हें नज़रअंदाज़ नहीं कर पा रहे.
लेकिन क्या टाइम ट्रैवल सच में मुमकिन है?
वैज्ञानिकों ने अभी तक टाइम ट्रैवेल को लेकर कोई ठोस प्रमाण नहीं दिए हैं. भौतिकी के सिद्धांत इसके पक्ष में कुछ संभावनाएं ज़रूर खोलते हैं, लेकिन अब तक ये सिर्फ कल्पना और कहानियों तक ही सीमित है. एलरिक की बातें भी पूरी तरह सही नहीं मानी जा सकतीं, लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी हैं जो उसे सोशल मीडिया पर एक 'पॉप स्टार फ्यूचरवॉचर' जैसा दर्जा दिला रही हैं. अब देखना यह है कि सितंबर की चेतावनी सच होती है या नहीं. अगर होती है, तो शायद हमें भविष्य को लेकर सोचने का तरीका बदलना होगा—या कम से कम इस एलरिक को हल्के में लेना छोड़ना होगा.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में फुटपाथ पर मौत बनकर दौड़ी ऑडी, 8 साल की बच्ची समेत 5 लोग घायल