दिल्ली में रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर इंसानियत को रौंद डाला. वसंत विहार के शिवा कैंप इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब रात के सन्नाटे में एक तेज़ रफ्तार ऑडी कार फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई. हादसे में एक आठ साल की बच्ची सहित पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए.
चीख-पुकार मच गई
ये घटना 9 जुलाई की रात करीब 1:45 बजे हुई. इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास फुटपाथ पर करीब 15 लोग सो रहे थे. तभी अचानक एक सफेद रंग की ऑडी बेकाबू होकर सीधे उनके ऊपर चढ़ गई. चीख-पुकार मच गई. लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले कार वहां से निकल चुकी थी.
लेकिन ड्राइवर ज्यादा दूर नहीं जा सका. भागते वक्त उसकी गाड़ी आगे जाकर एक ट्रक से भिड़ गई. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी गाड़ी भी ज़ब्त कर ली.
पुलिस ने बताया कि कार चला रहा व्यक्ति द्वारका निवासी उत्सव शेखर है, जिसकी उम्र 40 साल है. वह नोएडा से द्वारका लौट रहा था और उस वक्त नशे में था. मेडिकल जांच में पुष्टि हो चुकी है कि हादसे के समय उसके शरीर में शराब का स्तर तय सीमा से काफी ऊपर था.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज की
घायलों की पहचान राजस्थान के रहने वाले मजदूरों के रूप में हुई है. सभी दिहाड़ी मज़दूरी और भीख मांगकर अपना गुज़ारा करते हैं. इनमें एक महिला लाढ़ी, उसकी आठ साल की बेटी बिमला, पति सबामी उर्फ चिर्मा, रामचंदर और उसकी पत्नी नारायणी शामिल हैं. सभी को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है.
घटना की गवाह एक महिला ने बताया कि हादसे से कुछ मिनट पहले सब कुछ शांत था. सब लोग अपने चादरों में लिपटे सो रहे थे, जब अचानक सड़क से आई तेज़ रफ्तार की आवाज़ और उसके बाद की चीखों ने नींद तो क्या, होश तक उड़ा दिए.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, जानलेवा हमला करने और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है. साथ ही इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि यह पता चल सके कि हादसे के पीछे और कौन-कौन जिम्मेदार हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः चीन की आंखों में आंखें डालकर खड़ा हुआ ताइवान, रूस को तबाह करने वाला हथियार HIMARS तैनात