Maharashtra: मां-बाप अपने बच्चों को गलती करने पर डांटते हैं. कई बार पिटाई भी कर देते हैं. इसके पीछे का कारण ताकी वो उस गलती को या फिर उस जैसी किसी भी गलती को न दोहराए. लेकिन यदि बच्चों को मां-बाप की इस बात का गुस्सा आ जाए तो क्या कहा जा सकता है. ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला महाराष्ट्र से सामने आया है. यहां रहने वाले एक नाबालिग लड़के ने गुस्से में आकर एक महिला की हत्या कर दी. इसके पीछे का कारण आपको जरूर हैरान कर देगा. आइए जानते हैं.
गुस्से में आकर कर डाली हत्या
मृतिका की पहचान मीरा उर्फ संध्या बोंडारे के रूप में हुई है. यह घटना 25 मार्च को घटी. जानकारी के अनुसार हत्या की ये घटना जालना तहसील के अंतरवाली टेंभी गांव का बताया जा रहा है. जहां नाबालिग ने पत्थर मारकर महिला की हत्या कर डाली. जब घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची. छानबीन हुई और खुलासा हुआ कि आखिर किसने की है.
यह भी पढ़े: 'स्वयंसेवक एक घंटा अपने लिए और 23 घंटे समाज की भलाई के लिए काम करता है', नागपुर में बोले मोहन भागवत
क्यों कर डाली हत्या?
जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उन्हें पड़ोस से पता चला कि महिला ने हाल ही में पड़ोस के एक लड़के को डांट लगाई थी. ऐसा इसलिए क्योंकि वो नहर से खेतों तक आने वाले पानी को रोक रहा था. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी लड़के के साथ नहर के पानी को रोकने को लेकर विवाद हुआ था. जिसपर महिला ने केवल उसे डांट लगाई और ऐसा करने से रोका था. जब लड़का नहीं मानता था तो महिला उसे डांट लगा देती थी. अब इससे गुस्सा होकर बच्चे ने महिला की हत्या कर दी.
पानी में फेंक दिया फोन
लड़के के बार-बार ऐसा करने पर महिला ने उसे सबक सिखाने के लिए उसका फोन पानी में फेंक दिया था. उन्हें लगा कि अब वो सुधर जाएगा. लेकिन यह बच्चे के लिए काफी अपमानजनक था. घटना के बाद लड़का काफी नाराज हो गया. मन ही मन इस बात को लिए बैठा था. वहीं इसी बात को लेकर लड़के ने 25 मार्च को दोपहर को मौका देखा और महिला की पत्थर मारकर हत्या कर दी.
यह घटना उस समय हुई जब खेतों में महिला आराम कर रही थी. उसी समय बच्चे ने मौका देखा और उसके पास पत्थर लेकर पहुंचा. कई बार उसपर वार किए. इस कारण उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. हालांकि अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल करना शुरू कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि आरोपी लड़के ने भी अपना अपराध कबूल कर लिया है. हालांकि बच्चा नाबालिग है. इसलिए उसे न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा. इसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.