BMC Election: महाराष्ट्र में गुरुवार, 15 जनवरी को 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान कराया जा रहा है. राज्यभर में सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 5:30 बजे तक चलेगा. इन चुनावों में कुल 2,869 सीटों के लिए 15,931 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. लगभग 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर शहरी निकायों की सत्ता तय करेंगे. मतगणना 16 जनवरी को होगी.
इन चुनावों में सबसे ज्यादा चर्चा देश की आर्थिक रूप से सबसे समृद्ध नगर निकाय—बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC)—को लेकर है. मुंबई में सत्ताधारी बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति और विपक्षी खेमे, खासकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है.