सड़क किनारे खर्राटे भर रहा था शख्स, तभी धमक पड़ी शेरनी, पहले देखा-सूंघा और फिर... वीडियो देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

    वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति काठियावाड़ (गुजरात) की किसी सड़क के किनारे फुटपाथ पर अपनी दरी बिछाकर सोया हुआ है. आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है, और रात गहराई हुई है. तभी गली से एक शेरनी टहलते हुए निकलती है.

    lioness passing through a man viral video
    Image Source: Social Media

    Viral Video: कल्पना कीजिए, सुनसान सड़क, रात का सन्नाटा और जंगल की रानी यानी शेरनी आपके बेहद करीब आकर आपको सूंघ रही हो. ऐसी स्थिति में कोई भी इंसान घबरा जाए, लेकिन अगर कोई ऐसा भी हो जो इतनी गहरी नींद में हो कि उसे कुछ पता ही न चले? जी हां, ऐसा ही एक चौंकाने वाला और हैरतअंगेज़ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि "कभी-कभी बेखबरी ही सबसे बड़ी सुरक्षा होती है."

    वायरल वीडियो में क्या देखा गया?

    वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति काठियावाड़ (गुजरात) की किसी सड़क के किनारे फुटपाथ पर अपनी दरी बिछाकर सोया हुआ है. आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है, और रात गहराई हुई है. तभी गली से एक शेरनी टहलते हुए निकलती है. अचानक उसकी नजर उस सोए हुए शख्स पर पड़ती है. वह पास जाकर उसे कई बार सूंघती है, सिर के पास भी झुकती है, लेकिन व्यक्ति बिल्कुल भी नहीं हिलता.

    आश्चर्य की बात यह है कि व्यक्ति इतनी गहरी नींद में था कि उसे इस ‘मौत की दस्तक’ का अहसास तक नहीं हुआ. शायद उसकी यही स्थिरता उसकी जान बचा ले गई. शेरनी कुछ देर रुकती है, सूंघती है और फिर चुपचाप वहां से चली जाती है.

    लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया

    यह वीडियो ट्विटर पर @jpsin1 नाम के यूज़र द्वारा शेयर किया गया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा – "एक आदमी घर के बाहर सोया था. रात में एक शेरनी आई, सूंघा और सोचा, अरे ये तो इंसान है... और चली गई!" वीडियो पर हज़ारों लोग प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं. कोई इसे ‘नींद की ताकत’ बता रहा है तो कोई कह रहा है – “कभी-कभी डर से ज़्यादा जरूरी है शांति बनाए रखना.”

    ये भी पढ़ें: डर से दोस्ती! सूटकेस में अजगरों के साथ बंद हो जाती है ये बच्ची, सांपों संग ऐसे खेलती है जैसे हों जिगरी दोस्त