डर से दोस्ती! सूटकेस में अजगरों के साथ बंद हो जाती है ये बच्ची, सांपों संग ऐसे खेलती है जैसे हों जिगरी दोस्त

    यह कहानी है एरियाना नाम की एक बच्ची की, जिसकी उम्र महज 5-8 साल है. एरियाना का अजगरों से रिश्ता किसी साधारण इंसान जैसा नहीं है. वह उन्हें डरावना नहीं, बल्कि प्यारा और भरोसेमंद मानती है. खास बात यह है कि वह बॉल पाइथन प्रजाति के अजगरों के साथ रहती है, जिन्हें वह अपना दोस्त और कभी-कभी भाई-बहन जैसा मानती है.

    baby girl plays with pythons snake viral video
    Image Source: Social Media

    सांपों का नाम सुनते ही आम इंसान की रूह कांप जाती है. डर, घबराहट और भागने की भावना मन में सबसे पहले आती है. लेकिन क्या हो अगर हम कहें कि एक नन्ही बच्ची सांपों और अजगरों के साथ न सिर्फ खेलती है, बल्कि उनके साथ सूटकेस में बंद होकर सफर भी करती है? सुनने में जितना हैरान करने वाला है, हकीकत में यह मामला उतना ही अनोखा है.

    यह कहानी है एरियाना नाम की एक बच्ची की, जिसकी उम्र महज 5-8 साल है. एरियाना का अजगरों से रिश्ता किसी साधारण इंसान जैसा नहीं है. वह उन्हें डरावना नहीं, बल्कि प्यारा और भरोसेमंद मानती है. खास बात यह है कि वह बॉल पाइथन प्रजाति के अजगरों के साथ रहती है, जिन्हें वह अपना दोस्त और कभी-कभी भाई-बहन जैसा मानती है.

    सूटकेस में अजगरों के साथ सफर

    एक वायरल वीडियो में एरियाना खुद बताती है कि वह अपने बॉल पाइथन सांपों के साथ सफर करती है और सफर के दौरान उन्हें एक सूटकेस में रखती है, जहां वह खुद भी उनके साथ थोड़ी देर के लिए बंद होती है. हालांकि यह सफर प्रतीकात्मक होता है, लेकिन यह बात अपने आप में चौंकाने वाली है कि एक बच्ची उन सांपों के साथ बिना डरे रह सकती है, जिनसे दुनिया दूर भागती है.

    बिस्तर पर सांपों के साथ नींद

    एरियाना सिर्फ अजगरों के साथ खेलती ही नहीं, बल्कि उनके साथ सोती भी है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उसके बिस्तर पर कई बॉल पाइथन अजगर आराम से लेटे होते हैं, जैसे वह उसके पालतू बिल्ली-कुत्ते हों. उनके साथ बिताया गया हर लम्हा एरियाना के लिए सुकूनदायक होता है.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by Ariana (@snakemasterexotics)

    सुरक्षित और समझदार साथी

    एरियाना बताती है कि बॉल पाइथन अजगर बहुत ही शांत और सुरक्षित प्राणी होते हैं. अगर उनकी देखभाल ठीक से की जाए, तो वे शानदार यात्री बन सकते हैं. उनके लिए जरूरी है कि तापमान स्थिर हो, पर्याप्त वेंटिलेशन हो और कोई अतिरिक्त दबाव ना हो. इन सभी बातों का ध्यान रखकर एरियाना अपने ‘रेंगने वाले दोस्तों’ के साथ आरामदायक यात्रा करती है.

    ये भी पढ़ें: तंदूरी रोटी में निकली छिपकली! ढाबे की लापरवाही पर फूटा लोगों का गुस्सा, वीडियो देख रह जाएंगे दंग