'मैंने उनके पैर पकड़े, लेकिन मुझे जबरदस्ती गार्ड रूम में...' कोलकाता गैंगरेप पीड़िता ने सुनाई आपबीती

    पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में एक लॉ स्टूडेंट के साथ हुए गैंगरेप की वारदात ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है.

    Kolkata gang rape victim narrates her ordeal
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- FreePik

    कोलकाता: पश्चिम बंगाल के कोलकाता शहर में एक लॉ स्टूडेंट के साथ हुए गैंगरेप की वारदात ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है. पीड़िता ने इस भयावह अनुभव की पूरी आपबीती पुलिस के सामने बयान की है, जो न केवल अमानवीयता की हदें पार करती है, बल्कि समाज के भीतर मौजूद डरावनी सच्चाई को भी उजागर करती है.

    तीन आरोपी गिरफ्तार

    घटना 25 जून की शाम 7:30 बजे से रात 10:50 बजे के बीच की बताई जा रही है. एफआईआर के अनुसार, इस जघन्य अपराध में तीन लोग शामिल थे — कॉलेज के दो मौजूदा छात्र और एक पूर्व छात्र. मुख्य आरोपी मोनोजीत मिश्रा, कॉलेज का पूर्व छात्र है और तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (TMCP) की यूनिट का अध्यक्ष रह चुका है. उसके साथ जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी नामक दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

    धमकी और बंधक बनाकर हिंसा

    पीड़िता ने बताया कि मोनोजीत मिश्रा लंबे समय से उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था. जब पीड़िता ने बताया कि उसका पहले से बॉयफ्रेंड है, तो आरोपी ने उसे नुकसान पहुंचाने और उसके माता-पिता को झूठे केसों में फंसाने की धमकी दी. इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के बॉयफ्रेंड को कॉलेज परिसर में बंद करके उसके साथ मारपीट भी की.

    लेकिन उन्होंने मेरी एक न सुनी

    एफआईआर में दर्ज आपबीती के मुताबिक, “आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. मैंने विरोध किया, रोई, गिड़गिड़ाई, यहां तक कि उसके पैर पकड़ लिए, लेकिन वे नहीं माने. मुझे सांस लेने में दिक्कत होने लगी और मैंने अस्पताल ले जाने की गुहार लगाई, पर उन्होंने मुझे जबरदस्ती गार्ड रूम में खींच लिया.”

    वीडियो बनाकर धमकी

    पीड़िता ने बताया कि गार्ड रूम में तीनों आरोपियों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी से कुछ कहा तो यह वीडियो सार्वजनिक कर देंगे. जब पीड़िता भागने की कोशिश कर रही थी, तो उन्होंने उस पर हॉकी स्टिक से हमला करने की कोशिश की.

    "मुझे इंसाफ चाहिए"

    इस पूरे घटनाक्रम से मानसिक और शारीरिक रूप से टूट चुकी पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. "मैं अब भी डर में जी रही हूं. उन्होंने जो किया, उसकी कोई माफी नहीं है. मुझे इंसाफ चाहिए," उसने पुलिस को दिए बयान में कहा.

    पुलिस कर रही है जांच

    पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की गहराई से जांच की जा रही है. इस मामले ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गहन चिंता खड़ी कर दी है. राज्य सरकार और पुलिस पर अब यह दबाव है कि वे सख्त से सख्त कार्रवाई करें और पीड़िता को न्याय दिलाएं.

    ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को होटल में ले जाता था यह क्रिकेटर, रोहित शर्मा को सोने में होती थी परेशानी, जानें कहानी