गर्लफ्रेंड को होटल में ले जाता था यह क्रिकेटर, रोहित शर्मा को सोने में होती थी परेशानी, जानें कहानी

    भारतीय क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज और 'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन ने अपनी आत्मकथा "The One: Cricket, My Life and More" में एक ऐसा निजी अनुभव साझा किया है, जिसने फैंस को चौंका दिया है.

    This cricketer used to take his girlfriend to the hotel
    प्रतीकात्मक तस्वीर/Photo- ANI

    नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज और 'गब्बर' के नाम से मशहूर शिखर धवन ने अपनी आत्मकथा "The One: Cricket, My Life and More" में एक ऐसा निजी अनुभव साझा किया है, जिसने फैंस को चौंका दिया है. धवन ने बताया कि 2006 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान वह एक लड़की के प्यार में इस कदर डूब गए थे कि होटल रूम तक उसे लाने लगे थे — उस वक्त वे रोहित शर्मा के साथ कमरा शेयर कर रहे थे.

    "मैं प्यार में था, और यही मेरी सच्चाई थी"

    धवन ने किताब में लिखा, “वो बेहद खूबसूरत थी और मैं उससे फिर से प्यार कर बैठा था. मैं उसे खोना नहीं चाहता था. शादी के ख्याल भी मन में आने लगे थे.” धवन का यह इमोशनल कनेक्शन धीरे-धीरे क्रिकेट की दिनचर्या में भी जगह बनाने लगा.

    वे आगे लिखते हैं, “हर मैच के बाद मैं उससे मिलने जाया करता था, और धीरे-धीरे वह मेरे होटल रूम में भी आने लगी. रोहित मेरे साथ रूम शेयर करता था, और अकसर मजाक में कहता कि क्या मुझे कभी ठीक से सोने दोगे?”

    एक सेलेक्टर ने लॉबी में देख लिया

    धवन ने इस किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे एक शाम डिनर पर जाते वक्त, जब उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड का हाथ पकड़ा हुआ था, एक सेलेक्टर ने उन्हें होटल की लॉबी में देख लिया. इसके बाद यह बात पूरी टीम में फैल गई.

    धवन ने कहा, “मैंने हाथ नहीं छोड़ा क्योंकि मुझे नहीं लगा कि हम कुछ गलत कर रहे हैं. लेकिन उस दौरे के बाद मेरी परफॉर्मेंस पर असर पड़ा. मैं जानता था, अगर उस सीरीज में अच्छा खेलता तो सीनियर टीम में मेरी एंट्री तय थी.”

    निजी रिश्तों का असर करियर पर

    2006 की उस प्रेम कहानी का अंत भले ही शादी में नहीं हुआ, लेकिन धवन की पहली पत्नी आयशा मुखर्जी, जो ऑस्ट्रेलिया की निवासी थीं, के साथ उनका रिश्ता लंबे समय तक सुर्खियों में रहा. हालांकि यह शादी अब खत्म हो चुकी है.

    वर्तमान में, धवन आयरिश मूल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सोफी शाइन के साथ रिलेशनशिप में हैं.

    क्यों खास है यह खुलासा?

    शिखर धवन की किताब महज क्रिकेट की कहानी नहीं है, बल्कि उसमें एक युवा खिलाड़ी के संघर्ष, भावनाओं, और जीवन के असमंजस भी शामिल हैं. धवन के इस अनुभव से यह बात सामने आती है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए खिलाड़ियों की निजी ज़िंदगी भी मैदान पर उनके प्रदर्शन को प्रभावित कर सकती है.