नई दिल्ली: पाकिस्तान की एक और चाल बुरी तरह एक्सपोज हो गई है. इस बार पोल खोलने का काम किसी और ने नहीं, बल्कि AIMIM प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने किया. खास बात ये रही कि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने न सिर्फ ओवैसी के बयान का समर्थन किया, बल्कि उनका वीडियो शेयर कर खुलकर सराहना की.
रिजिजू ने मंगलवार को X (पूर्व ट्विटर) पर ओवैसी का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "पाकिस्तान की तो पोल ही खोल दी…"
#Pakistan 🤦😀😁 pic.twitter.com/pPcrKSzrwy
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 27, 2025
यह बयान तब आया जब ओवैसी ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर द्वारा ‘भारत पर जीत’ का दावा करते हुए दिखाई गई फर्जी तस्वीर की सच्चाई सामने रखी.
जो दिखाया, वो निकला चीन का
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर ने एक हाई-प्रोफाइल इवेंट में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को एक स्मृति चिन्ह सौंपा. तस्वीर में दावा किया गया कि यह भारत पर “ऑपरेशन बनयान अल-मर्सस” की जीत है.
लेकिन सच्चाई थी कि वो तस्वीर 2019 के चीनी सैन्य अभ्यास की निकली. बस फिर क्या था, ओवैसी ने मंच से पाकिस्तान को बुरी तरह घेर लिया.
ओवैसी बोले- ये बेवकूफ जोकर हैं
AIMIM सांसद ने कहा, "कल पाकिस्तान के आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सामने चीन की पुरानी फोटो दिखाकर कहा कि ये भारत पर हमारी जीत है. ये बेवकूफ जोकर हैं जो भारत से मुकाबला करना चाहते हैं, जबकि एक फोटो भी ठीक से नहीं दे सकते."
ओवैसी यहीं नहीं रुके. उन्होंने तीखे लहजे में कहा, "नकल करने के लिए भी अकल चाहिए. लेकिन इन नालायकों के पास तो वह भी नहीं है."
कूटनीतिक मंच पर पाकिस्तान की किरकिरी
ओवैसी ने हाल ही में कुवैत में एक सभा को संबोधित करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बहाने पाकिस्तान की नौटंकी पर करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बार-बार भारत से मुकाबले का दावा करता है, लेकिन उसके पास सच दिखाने की भी काबिलियत नहीं.
उनके शब्द थे, "हम बचपन से सुनते आए हैं कि नकल के लिए भी अकल चाहिए, और ये नालायक लोग न अकल रखते हैं, न हिम्मत."
फेक न्यूज में पाकिस्तान का इतिहास पुराना
ये कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने फर्जी दावे किए हों. हाल ही में पाक उप-प्रधानमंत्री इशाक डार ने भी झूठ फैलाने की कोशिश की. उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार का फर्जी लेख शेयर किया, जिसमें पाक वायुसेना की तारीफ की गई थी.
बाद में उनके अपने ही मीडिया ने जब सच्चाई उजागर की, तो दुनिया भर में पाकिस्तान मजाक का पात्र बन गया.
राष्ट्रहित में एकजुटता की मिसाल
ओवैसी का यह रुख जहां पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा करता है, वहीं भारत में राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में एकजुटता की मिसाल भी पेश करता है. किरेन रिजिजू जैसे केंद्रीय मंत्री द्वारा विरोधी दल के सांसद की तारीफ, यही दर्शाती है कि देशहित सबसे ऊपर है.
अब हर झूठ पर होगा सटीक वार
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने जिस तरह पाकिस्तान की सीमा पार रणनीति को झटका दिया, अब वैसा ही झटका उन्हें सूचनात्मक मोर्चे पर भी मिल रहा है. भारत न सिर्फ बंदूक से, बल्कि तथ्यों और तर्कों से भी जवाब दे रहा है और अब देश की आवाज़ हर मंच पर बुलंद है.
ये भी पढ़ें- भारत खरीद रहा है INVAR एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, T-90 टैंकों की बढ़ेंगी ताकत, ध्वस्त होंगे दुश्मन!