कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी धमकी, कहा- कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं

    कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए हालिया समय चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. पहले तो उनके कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर गोलीबारी की घटना हुई, और अब उन्हें खालिस्तानी आतंकवादी संगठन से धमकी मिल रही है.

    Kapil Sharma cafe firing Khalistani terrorist Pannun threatened Canada
    कपिल शर्मा | Photo: Instagram

    कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए हालिया समय चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. पहले तो उनके कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर गोलीबारी की घटना हुई, और अब उन्हें खालिस्तानी आतंकवादी संगठन से धमकी मिल रही है. यह धमकी जर्मनी में स्थित आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा के ऑपरेटिव द्वारा दी गई है. बुधवार को कैप्स कैफे पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी लेने के बाद, खालिस्तान समर्थक समूह एसएफजे (सिख फॉर जस्टिस) ने कपिल शर्मा को कनाडा से अपना कैफे हटाने की धमकी दी है.

    कैफे पर फायरिंग और धमकी का वीडियो

    कनाडा के सरे स्थित कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर बुधवार को खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों ने फायरिंग की थी. इस हमले की जिम्मेदारी बब्बर खालसा के सदस्य हरजीत सिंह लड्डी ने ली थी, जो फिलहाल एनआईए की 'मोस्ट वांटेड' लिस्ट में शामिल हैं. फायरिंग के बाद, एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को धमकी दी. इस वीडियो में पन्नू ने कहा कि कनाडा कपिल शर्मा का "प्ले ग्राउंड" नहीं है.

    सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस ने की जांच

    कनाडा में कपिल शर्मा के रेस्तरां में हुई गोलीबारी के बाद, मुंबई पुलिस ने ओशिवारा स्थित कपिल शर्मा के आवास का दौरा किया. पुलिस ने इस दौरे के दौरान शर्मा के पते की पुष्टि की, लेकिन न तो उनकी सुरक्षा में कोई बदलाव किया गया और न ही उनका बयान दर्ज किया गया. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दौरा केवल पते की पुष्टि के लिए था, और पुलिस जल्द ही वहां से लौट आई. हालांकि, अभी तक कपिल शर्मा की सुरक्षा को लेकर कोई खास कदम नहीं उठाया गया है.

    ये भी पढ़ेंः लाशें ही लाशें, फिर मलबे से निकलेगी मौत... पुतिन ने यूक्रेन को मिटाने का प्लान बना लिया! जेलेंस्की क्या करेंगे?