ग्वालियर से बेंगलुरु जाने वाली एक विशेष ट्रेन में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. उन्होंने ट्रेन में फिल्मी गाना "सुहाना सफर और ये मौसम हसीन..." गाकर न सिर्फ माहौल खुशनुमा कर दिया, बल्कि लोगों को यह संदेश भी दिया कि यह सफर अब और भी सुहाना होगा. उनके इस मधुर अंदाज का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
ग्वालियर से बेंगलुरु का सीधा कनेक्शन
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. यह ट्रेन हर शुक्रवार दोपहर 3 बजे ग्वालियर से रवाना होगी और रविवार सुबह 7:35 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. वापसी में यह हर रविवार दोपहर 3:50 बजे बेंगलुरु से चलेगी और मंगलवार सुबह 10:25 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. इसमें कुल 22 डिब्बे होंगे, जो यात्रियों को आरामदायक सफर का अनुभव देंगे.
ग्वालियर से बेंगलुरु जा रही स्पेशल ट्रेन में सफर के दौरान केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी का अलग अंदाज ट्रेन में गया गाना, सुहाना सफर और ये मौसम यहां......@JM_Scindia pic.twitter.com/Ux9CxjgZKX
— अमित धाकड़ मालपुर गुना (@AmitDhakadGuna1) June 26, 2025
एमपी को रेलवे बजट में बड़ा हिस्सा
रेल मंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश को पहले जहां 600 करोड़ रुपये का रेलवे बजट मिलता था, अब यह बढ़कर 14,745 करोड़ रुपये हो गया है. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में रेलवे का 100% विद्युतीकरण पूरा हो चुका है. पिछले एक दशक में 2,651 किमी नई रेल लाइनें बिछाई गई हैं, जो कई देशों के कुल रेल नेटवर्क से भी ज्यादा है. प्रदेश में 80 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास जारी है, जिनमें ग्वालियर स्टेशन को विशेष रूप से उन्नत किया जा रहा है. वहीं, जल्द ही ग्वालियर-आगरा के बीच नई यात्री ट्रेन शुरू की जाएगी.
प्रमुख रेल प्रोजेक्ट्स जिन्हें मिली हरी झंडी
कुल मिलाकर, पिछले एक साल में ₹24,000 करोड़ से ज्यादा के रेल प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी गई है, जो प्रदेश की रेल व्यवस्था को नई रफ्तार देंगे.
ये भी पढ़ें: MP की महिलाओं के लिए गुड न्यूज़, आंगनवाड़ी में 19,500 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करिए अप्लाई