MP Anganwadi Vacancy 2025: मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही महिलाओं के लिए शानदार खबर सामने आई है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने राज्यभर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 19,500 पदों पर भर्ती की घोषणा की है. अगर आप ग्रामीण या नगरीय क्षेत्र की निवासी हैं और 12वीं पास हैं, तो आपके पास यह सरकारी नौकरी पाने का बेहतरीन अवसर है.
भर्ती में कितने और कौन-कौन से पद?
साल 2025 की इस बंपर भर्ती में कुल 19,504 पद शामिल हैं. इनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2,027 पद हैं. वहीं आंगनबाड़ी सहायिका के 17,477 पद के हैं. यह भर्ती मध्यप्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की जा रही है और इसमें प्रदेश की स्थानीय महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
कैसे और कब तक करें आवेदन?
आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल (https://chayan.mponline.gov.in) के माध्यम से ही किया जा सकता है. आवेदन की अंतिम तारीख 4 जुलाई 2025 है. वहीं, संशोधन की अंतिम तारीख 7 जुलाई 2025 है. आवेदन प्रक्रिया 10 दिनों के भीतर पूरी करनी होगी, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार देर न करें. फॉर्म भरने के लिए ₹100 शुल्क 18% GST भी देना होगा, जिसे MP Online कियोस्क या स्वयं पोर्टल पर जाकर भरा जा सकता है.
योग्यता और शर्तें क्या हैं?
उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है. आयु सीमा 1 जनवरी 2025 के अनुसार 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. महिला अभ्यर्थी को अपने ही ग्राम या नगरीय वार्ड की निवासी होना जरूरी है. अन्य ग्राम या वार्ड की महिलाएं आवेदन नहीं कर सकतीं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि राज्य में नौकरी के अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से भर्ती प्रक्रिया चल रही है. हाल ही में 11,400 पदों पर चयन हुआ है, जिसमें से 4,000 पर पोस्टिंग पूरी हो चुकी है और बाकी प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
ये भी पढ़ें: MP के मंत्रालय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, लागू हुआ पदोन्नति नियम, इस महीने ही मिलेगा प्रमोशन