नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) लगातार बिहार के चुनाव को लेकर एजेंडा और रणनीति तैयार कर रही है. बिहार के मतदाताओं के साथ संपर्क सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक है और इसी के तहत भाजपा के पूर्वांचल मोर्चा ने दिल्ली में स्नेह मिलन का आयोजन किया गया है. इस मौके पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यक्रम को संबोधित किया.