जॉस बटलर की सुपरमैन स्टाइल एंट्री! हवा में उड़कर लपका कैच, फैंस बोले - “ये बंदा क्रिकेट नहीं, जादू करता है”

    इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया, लेकिन असली मज़ा तब आया जब मैदान पर उतरे जॉस बटलर! जी हां, मैच में बल्लों की नहीं, बल्कि बटलर के "हवा में उड़ते हुए कैच" की चर्चा हर ओर है.

    Jos Butler Superman Catch Fans Said he do magic video goes viral
    Image Source: Social Media

    IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला गया, लेकिन असली मज़ा तब आया जब मैदान पर उतरे जॉस बटलर! जी हां, मैच में बल्लों की नहीं, बल्कि बटलर के "हवा में उड़ते हुए कैच" की चर्चा हर ओर है. दिल्ली की पारी शानदार रही, स्कोरबोर्ड पर 203 रन टांग दिए. मगर जैसे ही 18वां ओवर आया, गुजरात की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा गेंद थामे मैदान में उतरे, और फिर शुरू हुई एक्शन, थ्रिल और एडवेंचर से भरी IPL की असली कहानी.

    बटलर ने दिखाया ‘स्पाइडरमैन’ वाला रिफ्लेक्स

    पहले अक्षर पटेल को आउट करवाकर GT ने बड़ी विकेट झटकी, लेकिन असली धमाका अगली गेंद पर हुआ. बल्लेबाजी कर रहे थे विपराज निगम. उन्होंने जैसे ही थर्डमैन की दिशा में एक शॉट खेला, बटलर पहले से ही बाईं ओर मूव कर रहे थे. मगर शॉट पड़ते ही गेंद दाईं ओर चली गई. और फिर बटलर ने बिजली जैसी फुर्ती दिखाई, दाईं ओर सुपरमैन जैसी डाइव लगाई और हवा में उड़ते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया! पूरे स्टेडियम में कुछ पलों के लिए सन्नाटा छा गया, और फिर गूंज उठी तालियों की गड़गड़ाहट. इरफान पठान ने भी ट्वीट कर इसे "सीज़न का बेस्ट विकेटकीपिंग कैच" बताया.

    कैच नहीं, करिश्मा था

    इस कैच को देखकर सिर्फ फैन्स ही नहीं, क्रिकेट एक्सपर्ट्स भी हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर इसे IPL 2025 का "Catch of the Season" करार दिया जा रहा है. लोग कह रहे हैं, "बटलर हर बार गेंद के पीछे नहीं, किस्मत के पीछे भागते हैं, और पकड़ भी लेते हैं."

    यह भी पढ़े: GT vs DC IPL 2025 Highlights: जोस बटलर की तूफानी पारी, गुजरात ने दिल्ली को 7 विकेट से दी मात

    बटलर पहले भी दिखा चुके हैं कमाल

    बटलर का यह पहला ऐसा कैच नहीं था. साल 2023 में जब वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे थे, तब भी उन्होंने पंजाब के खिलाफ बाउंड्री लाइन पर दौड़कर प्रभसिमरन सिंह का कैच लपका था और RR की मैच में वापसी करवाई थी.

    मैच अपडेट:

    • DC Score: 203/8 (20 ओवर)
    • GT Chase: 204/3 – जीत 7 विकेट से
    • GT Hero: जोस बटलर (97* रन)
    • Highlight Moment: बटलर का हवा में उड़ता कैच – अक्षर और विपराज दोनों आउट