अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस (GT) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को उनके ही 200 स्कोर के बावजूद 7 विकेट से हराकर IPL इतिहास में नया रिकॉर्ड बना दिया है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203/5 रन बनाए, लेकिन जोस बटलर की धमाकेदार पारी ने GT को आखिरी ओवर में जीत दिला दी.
मैच की बड़ी बातें (GT vs DC Match Highlights in Hindi)
शुभमन गिल फिर फेल, लेकिन बटलर-रदरफोर्ड ने संभाली पारी
गुजरात की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई जब कप्तान शुभमन गिल महज 5 रन पर आउट हो गए. साई सुदर्शन ने 36 रनों की पारी खेली और ऑरेंज कैप अपने नाम की. लेकिन GT को मैच में वापस लाने का काम किया जोस बटलर और शेरफान रदरफोर्ड की जोड़ी ने. रदरफोर्ड ने 43 रन बनाए, जबकि बटलर 97* रन पर नाबाद लौटे.
अंतिम ओवर में छक्का और चौका, मैच गुजरात की झोली में GT को जीत के लिए आखिरी ओवर में चाहिए थे 10 रन. सामने थे मिचेल स्टार्क, लेकिन राहुल तेवतिया ने पहली गेंद पर छक्का और अगली पर चौका लगाकर मैच को फिनिश कर दिया.
दिल्ली के लिए एक अनचाहा रिकॉर्ड
IPL में पहली बार दिल्ली 200 स्कोर बनाने के बावजूद मैच हार गई. अब तक 13 बार DC ने 200 बनाकर मैच जीते थे, लेकिन GT ने इस सुनहरे रिकॉर्ड में सेंध लगा दी.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज