Jharkhand: देशभर में होली का उत्साह है, जबकि रमजान का पाक महीना भी चल रहा है और झारखंड में सरहुल का पर्व भी मनाया जा रहा है. ऐसे में विभिन्न धार्मिक और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की चुनौती सामने आ रही है. इन त्योहारों के दौरान आम जनता को कोई परेशानी न हो, इसके लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधिकारियों के साथ बैठक की.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ की बैठक
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य में विभिन्न त्योहारों के मद्देनजर राज्य सरकार की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. प्रोजेक्ट भवन में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, "अभी बहुत सारे त्योहार हैं—होली, रमजान, ईद, सरहुल. राज्य के सभी जिलों के पदाधिकारियों को हमने निर्देश दिया है कि सभी त्योहार अच्छे तरीके से मनाए जाएं और किसी भी प्रकार का उपद्रव न हो."
प्रोजेक्ट भवन में मीडिया बंधुओं से बातचीत... pic.twitter.com/HhWBCWV4ya
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) March 12, 2025
असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी
हेमंत सोरेन ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने की बात कही. उन्होंने कहा, "असामाजिक तत्व हमेशा अच्छे कामों को खराब करने की कोशिश करते हैं, इसलिए उन पर ध्यान रखा जाए. यदि कोई भी व्यक्ति गलत कार्यों को बढ़ावा देता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. यह सुनिश्चित किया जाए कि आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो."
त्योहारों को लेकर विशेष तैयारी
सीएम ने कहा कि आम लोगों को होली, ईद, सरहुल और अन्य त्योहार मनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा, "हमने त्योहारों को लेकर एक बैठक की है और प्रदेश की सवा तीन करोड़ जनता को होली, ईद, सरहुल और अन्य त्योहारों के लिए शुभकामनाएं दी हैं."
यह भी पढ़े: झारखंड में यूपी के विकास दुबे जैसा एनकाउंटर, पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट, अमन साहू भागा तो मारा गया
प्रेम और सौहार्द्र की अपील
मंगलवार (11 मार्च) को झारखंड विधानसभा परिसर में पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने एक साथ होली की खुशियां बांटीं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींद्रनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, सरकार के मंत्री और विधायक एक-दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली मनाई.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि इस होली त्योहार के विविध रंगों की तरह आपके जीवन में भी सुख, समृद्धि और खुशहाली आए. मैं कामना करता हूं कि आप सभी लोग स्वस्थ रहें और एक सुंदर वातावरण में आपसी प्रेम और सौहार्द्र के साथ यह त्योहार मनाएं."