दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार, 14 नवंबर 2025 की शाम भारतीय क्रिकेट के लिए एक नई कहानी लिख गई. एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स के पहले ही मुकाबले में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने ऐसी विस्फोटक बल्लेबाज़ी की, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया और क्रिकेट विशेषज्ञों को भविष्य का सुपरस्टार दिखा दिया.
UAE के खिलाफ खेलते हुए वैभव ने महज़ 32 गेंदों में शतक ठोककर तहलका मचा दिया. दिलचस्प बात यह रही कि शतक पूरा करने के बाद भी उनका हमला रुका नहीं. कुल 42 गेंदों में वैभव ने 144 रन उड़ेल दिए, जिसमें 15 छक्के और 11 चौके शामिल थे—एक ऐसी पारी, जिसने गेंदबाज़ों को सांस तक नहीं लेने दी.
17 गेंदों में फिफ्टी, 56 गेंदों में साझेदारी के 163 रन
अपनी आक्रामक शैली के चलते वैभव 17 गेंदों पर ही अर्धशतक पर पहुंच गए थे. नमन धीर के साथ मिलकर उन्होंने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 56 गेंदों में 163 रन जोड़ डाले. नमन ने 22 गेंदों पर 34 रन का योगदान दिया. वैभव की यह बल्लेबाज़ी इतनी तेज रही कि टी20 मेन्स क्रिकेट में सबसे तेज भारतीय शतकों में उनका 32 गेंदों वाला शतक तीसरे स्थान पर आ गया है.
टी20 में दो बार 35 गेंदों से कम में शतक लगाने वाले पहले भारतीय
इस ऐतिहासिक पारी के साथ वैभव सूर्यवंशी एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर गए हैं. वे मेन्स टी20 क्रिकेट में दो बार 35 या उससे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों पर शतक जड़ा था—जो किसी भारतीय खिलाड़ी का सबसे तेज आईपीएल शतक बन गया.
अंडर-19 में भी लगातार शानदार प्रदर्शन
वैभव का बेहतरीन फॉर्म सिर्फ एशिया कप तक सीमित नहीं है.ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टेस्ट सीरीज में उन्होंने 3 पारियों में 133 रन बनाए, जिसमें 86 गेंदों पर 113 रन की धमाकेदार पारी शामिल रही.इंग्लैंड अंडर-19 वनडे सीरीज में उनका बल्ला और भी ज्यादा चमका, जहाँ उन्होंने 71.00 की औसत से 355 रन बनाए. सिर्फ 12 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी डेब्यू और 13 साल की उम्र में आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट पाना बताता है कि यह खिलाड़ी जन्मजात प्रतिभा है. आईपीएल में शतक जड़कर वे सबसे कम उम्र के टी20 शतकवीर बन गए.
क्या वैभव सूर्यवंशी जल्द दिखेंगे टीम इंडिया में?
लगातार रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन और बड़े मंचों पर बेधड़क बल्लेबाज़ी ने वैभव को भारतीय क्रिकेट का अगला बड़ा सितारा बना दिया है. वे पहले ही इंडिया अंडर-19 और इंडिया-ए टीम का हिस्सा बन चुके हैं. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टी20 इंटरनेशनल में उनकी एंट्री अब दूर नहीं. चयनकर्ताओं के बीच इस पर चर्चा भी शुरू हो चुकी है.
अब तक का घरेलू प्रदर्शन
बिहार की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले वैभव सूर्यवंशी अपनी कम उम्र में ही वो कर दिखा रहे हैं, जिसके लिए कई खिलाड़ी पूरे करियर की प्रतीक्षा करते हैं. उनकी बल्लेबाज़ी में जिस तरह का आत्मविश्वास, ताकत और परिपक्वता दिख रही है, वह इस बात का संकेत है कि भारतीय क्रिकेट को एक नया सुपरस्टार मिल चुका है.
यह भी पढ़ें: एशिया कप राइजिंग स्टार 2025 में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का धमाका, सिर्फ इतने गेंदों में ठोका शतक